रायपुर : CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तरीकों का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों में खलबली मच गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
यह भी पढ़ें :
CG Assembly Elections 2023 : वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर कल दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विस अध्यक्ष चरणदास महंत समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित थे। बैठक के बाद सीएम बघेल समेत सभी नेता देर रात दिल्ली से वापस लौटे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि, आज जारी होने वाली सूची में कई वर्तमान विधायकों की टिकट कट सकती है।