Difficult for Congress to breach Brijmohan's impenetrable fort

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : भाजपा के इस उम्मीदवार को आज तक नहीं हरा पाई कांग्रेस, जानें इस बार कितनी तगड़ी है फील्डिंग

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में एक ऐसी विधानसभा है जिसे भेदने का प्रयास कांग्रेस के लिए एक सपना बन गया है।

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2023 / 12:20 PM IST
,
Published Date: October 10, 2023 12:20 pm IST

रायपुर : Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में एक ऐसी विधानसभा है जिसे भेदने का प्रयास कांग्रेस के लिए एक सपना बन गया है। ये विधानसभा है रायपुर की दक्षिण विधानसभा। रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 7 बार विधायक चुनाव जीत चुके हैं और 8वीं बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। इस बार भी कांग्रेस की कोशिश रहेगी की वो भाजपा के इस भेद किले को भेद सके।

यह भी पढ़ें : CG BJP Candidate List 2023 PDF: वायरल सूची को असली न समझ लेना, यहां मिलेगी भाजपा की अधिकारिक सूची

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट है रायपुर दक्षिण

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : बता दें कि, रायपुर दक्षिण छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक है। इस सीट पर सिर्फ और सिर्फ एक उम्मीदवार की तूती बोलती है और वो उम्मीदवार हैं पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल। बृजमोहन अग्रवाल के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीट पर उन्हें हराने के लिए विरोधियों ने कई बार खेमेबंदी की। लेकिन हर बार बृजमोहन पहले से ताकतवर बनकर उभरे। चाहे छत्तीसगढ़ में किसी की भी लहर चले,जातिगत की बात हो, योजनाओं का हवाला दिया जाए या फिर दूसरे तरह के माहौल बने। दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन को लेकर जनता की राय टस से मस नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : ED Raids AAP MLA House: एक और ‘आप’ विधायक के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, इस मामले में की जा रही कार्रवाई 

7 बार जीत चुके हैं विधानसभा चुनाव

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद रायपुर की दो विधानसभा सीट को बांटकर चार सीट बनाई गई। उसके बाद से बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। इस सीट पर अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं। बृजमोहन अग्रवाल 1990 में पहली बार अविभाजित मध्य प्रदेश में विधायक बनें। इसके बाद भी वो 1993,1998 में भी अविभाजित मध्य प्रदेश में विधायक बनें। फिर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल लगातार चार बार 2003, 2008, 2013 और 2018 में चुनाव जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद बढ़ी प्रशासनिक गतिविधियां, राजधानी पहुंचे केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारी 

17 हजार वोटों से जीता था पिछला चुनाव

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर 147400 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से 74824 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 71621 महिला वोटरों ने मतदान किया। वहीं 3 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हुए थे। यहां कुल मतदान 61.73 प्रतिशत हुआ था। इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को 77589 वोट मिले , जो प्राप्त वोट का 52.70 % था, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया अग्रवाल को 60093 वोट पड़े,जो प्राप्त वोट का 40.82 फीसदी था। यह चुनाव बृजमोहन अग्रवाल ने कन्हैया अग्रवाल से 17496 वोटों से जीता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers