Anuppur assembly election 2023 voting: अनूपपुर। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आज मतदान होने को है। जिसके लिए आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की कतार लगी हुई है। लेकिन इससे पहले मॉकपोल की प्रक्रिया की गई है। भिलाई, भोपाल, इंदौर, खरगोन, बुधनी में मॉकपोल किया गया। वहीं एमपी में कई विधानसभाओं में वोटिंग शुरू हो गई है। अनूपपुर विधानसभा की बात करें तो इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कोतमा विधायक सुनील सराफ ने मतदान किया। मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कोतमा विधायक सुनील सराफ ने लोगों से अपील की और कहा मध्य प्रदेश को सशक्त बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
वहीं मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान मतदान जारी है। जिले के 1164 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। वहीं सतना की 7 विधानसभा में एक साथ मतदान शुरू हुआ। सुबह 7:00 से पहले ही मतदाता पोलिंग बूथ पर देखे गए। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे से शुरू हो गई है।
हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी। बालाघाट में मतदान शुरू हो गया है। बालाघाट की नक्सल प्रभावित सीटों पर सुरक्षा के नजरिए से पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती की गई है।