Raigarh Vidhan Sabha Chunav, Chunavi Chaupal in Raigarh, Prakash Nayak

Chunavi Chaupal in Raigarh : इस बार किसका होगा रायगढ़, क्या कांग्रेस तोड़ पाएगी ये परंपरा या फिर बीजेपी करेगी वापसी? देखिए चुनावी चौपाल में

Chunavi Chaupal in Raigarh : इस बार किसका होगा रायगढ़, Raigarh Vidhan Sabha Chunav, Chunavi Chaupal in Raigarh, Prakash Nayak

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2023 / 09:36 PM IST
,
Published Date: May 29, 2023 8:50 pm IST

रायगढ़ः Raigarh Vidhan Sabha Chunav छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीनें बाकी है। सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। लिहाजा अब दोनों राज्यों की सियासत भी गर्म होने लगी है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक अपने-अपने क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस चुनावी साल में विधायकों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम चुनावी चौपाल कार्यक्रम के जरिए आपके बीच आ रहे हैं। आज हम पहुंचे हैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ विधानसभा सीट पर…

Read More : IIFA 2023: ईशा गुप्ता के हॉटनेस से इंटरनेट पर मचा बवाल, आउटफिट लुक देख बेकाबू हुए फैंस..

Raigarh Vidhan Sabha Chunav छत्तीसगढ़ के गठन से पहले रायगढ़ मध्य प्रदेश में आती थी। 1952 में यहां से कांग्रेस के बैजनाथ मोदी विधायक चुने गए। 1957 में रामकुमार अग्रवाल ने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता। इसके बाद 1962 के चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की और निरंजन लाल शर्मा ने चुनाव जीता। 1967 में रामकुमार अग्रवाल ने एक बार फिर प्रजासोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता। रायगढ़ सीट पर 1972 और 1977 का चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर रामकुमार अग्रवाल ने जीत हासिल की। इसके बाद 1980 से 1998 तक कुष्ण कुमार गुप्ता ने कांग्रेस के टिकट पर लगातार पांच चुनाव यहां से जीते। लेकिन राज्य बनने के बाद 2003 में बीजेपी ने कांग्रेस के इस किले में सेंध लगाई और विजय अग्रवाल ने कृष्ण कुमार गुप्ता को मात दी।

Read More : Old Pension Scheme : भूपेश सरकार ने संवारा सरकारी कर्मचारियों का भविष्य, पुरानी पेंशन योजना लागू करके दी बड़ी सौगात 

2018 के नतीजे
कांग्रेस के प्रकाश नायक को 69062 वोट मिले।
बीजेपी के रोशन अग्रवाल को 54482 वोट मिले।

2013 के चुनाव नतीजे
बीजेपी के रोशन अग्रवाल को 91045 वोट मिले थे।
कांग्रेस के शक्राजीत नायक को 70453 वोट मिले थे।

2008 के परिणाम
कांग्रेस के शक्राजीत नायक को 72054 वोट मिले थे।
बीजेपी के विजय अग्रवाल को 59110 वोट मिले थे।

2003 के नतीजे
बीजेपी के विजय अग्रवाल को 52310 वोट मिले थे।
कांग्रेस के कृष्ण कुमार को 43871 वोट मिले थे।

Read More : एमजी मोटर्स ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, मिलेगा ये खास फीचर, इतने रुपए देकर खरीद सकते हैं आप

 

इस बार क्या है रायगढ़ का सियासी मूड

रायगढ़ की राजनीति को देखें तो राज्य गठन के बाद यहां एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस जीतती है। जनता दोनों ही पार्टियों को यहां बराबर मौका देती है, लेकिन जनता की समस्या आज भी यहां जस की तस बनी हुई है। यहां की जनता आज भी कई समस्याओं से जूझ रही है। जब हमने यहां के मतदाताओं से बात की तो कई विधायक और विकास को लेकर मिलाजुला रिस्पॉस मिला। एक वरिष्ठ मतदाता ने कहा कि जमीनी काम तो यहां कुछ नहीं है। अमृत धारा के अंतर्गत नल तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा है। जो काम विधायक को करना चाहिए वो नहीं कर रहे हैं। विधायक का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।

एक युवा मतदाता ने कहा कि यहां की सड़के खराब हो चुकी है। राहगीरों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। औद्योगिक इलाका होने के बाद भी यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। युवाओं को रोजी-रोटी के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है।

देखें ये वीडियो