भितरवार। IBC24 Chunavi Chaupal in Bhitarwar इस साल 2023 में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने को है। दोनों राज्य राजनीतिक दृष्टिकोण के बेहद ही खास है। चुनाव के लिए अभी से राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है।
IBC24 Chunavi Chaupal in Bhitarwar चुनाव के इस साल में IBC24 एक बार फिर आपके पास पहुंच रहा है। हम अपने कार्यक्रम चुनावी चौपाल के जरिए आपसे संवाद कर आपके मुद्दों को जानेंगे। हर दिन हम दोनों राज्यों के एक-एक सीट पर जाकर मतदाताओं और जिम्मेदारों से बात करेंगे और उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश करेंगे।
IBC24 आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा पहुंची है। मध्यप्रदेश के भितरवार विधानसभा को ग्वालियर का सबसे अहम सीट माना जाता है। यहां वर्तमान में लखन सिंह यादव है। 2018 में आईएनसी से लखन सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के अनूप मिश्रा को 12,130 वोटों के मार्जिन से हराया था। यहां मतदाता करीब 2 लाख 20 हजार है। यहां साल 2018 में 43 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कांग्रेस के लखन सिंह यादव को 66,439 वोट मिले
भाजपा के अनूप मिश्रा को 54,309 वोट मिले
भाजपा के लखन सिंह यादव को 40,578 वोट मिले
भाजपा के अनूप मिश्रा को 34,030 वोट मिले
आईएनसी के लखन सिंह यादव को 34,886 वोट मिले
बीजेपी के ब्रजेंद्र तिवारी को 24,398 वोट मिले
बीजेपी के ध्यानेंद्र सिंह को 30,866 वोट मिले
एसपी के मुन्ना लाल गोयल को 18,852 वोट मिले
बीजेपी के ध्यानेंद्र सिंह को 40,969 वोट मिले
आईएनसी के रामवरन सिंह गुर्जर को 23,192 वोट मिले
आईएनसी के रामवर्ण सिंह को 28,599 वोट मिले
बीएसपी के फूल सिंह बरैया को 23,402 वोट मिले
बीजेपी के ध्यानेंद्र सिंह को 23,488 वोट मिले
आईएनसी के रामवर्ण सिंह को 31% वोट मिले
बीजेपी के ध्यानेंद्र सिंह को 21,380 वोट मिले
आईएनसी के गिरवार सिंह को 12,961 वोट मिले
आईएनसी के कप्तान सिंह को 12,036 वोट मिले
बीजेपी के ध्यानेंद्र सिंह को 9,208 वोट मिले
जेएनपी के माधव राव शंकर राव इंदापुरकर को 18,401 वोट मिले
आईएनसी के राजिंद्र सिंह को 13,061 वोट मिले
विधायक के काम को लेकर भितरवार विधानसभा के जनता का कहना है कि पिछले 20 साल से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है और सरकार जितनी भी योजना बनाई वो अब तक जनता तक नहीं आई। सिर्फ मंच तक ही रह जाती है। वहीं भितरवार की महिलाओं ने कहा कि सरकार आवास योजना के तहत किसी को भी मकान नहीं दिलाया। वहीं विधायक के काम को लेकर कहा कि बात बस करते हैं काम कुछ नहीं करते।