TS Singhdeo On Result: 'मुझे CM बनाते तो मुमकिन है नतीजे कुछ और होते'.. रिजल्ट के बाद टीएस सिंहदेव की IBC24 से Exclusive बातचीत, देखें | TS Singhdeo On Result

TS Singhdeo On Result: ‘मुझे CM बनाते तो मुमकिन है नतीजे कुछ और होते’.. रिजल्ट के बाद टीएस सिंहदेव की IBC24 से Exclusive बातचीत, देखें

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2023 / 04:40 PM IST
,
Published Date: December 4, 2023 4:40 pm IST

रायपुर: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एमपी में जहाँ उनके सत्ता में आने का सपना चकनाचूर हो गया तो वही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सबसे करारी हार का सामना कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में करना पड़ा। पिछली बार प्रचंड सीटों के साथ सरकार में आई कांग्रेस की सीट इस बार आधी रह गई।

बतंगड़ः विधानसभा चुनाव नतीजों ने दी मोदी के हैट्रिक की गारंटी

इस पूरे नतीजों के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता लगातार समीक्षा की बात कह रहे है। हार की वजह भी तलाशें जा रहे है। हार की वजहों को जानने तत्कालीन उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की आईबीसी24 से ख़ास बातचीत हुई है। इस बातचीत में उन्होंने भी विपरीत नतीजों के पीछे कई वजहों पर रौशनी डाली है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया है की आर उन्हें CM बना दिया जाता तो संभव है कि पार्टी को यह नुकसान नहीं होता। आप भी देखें पूरी बातचीत..

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें