Sitapur Assembly Elections 2023

Sitapur Assembly Elections 2023: ग्रामीणों ने बॉर्डर पर तैनात जवान को लिखी चिट्ठी, इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए की अपील

Sitapur Assembly Elections 2023: ग्रामीणों ने बॉर्डर पर तैनात जवान को लिखी चिट्ठी, इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए की अपील

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2023 / 05:44 PM IST
,
Published Date: August 23, 2023 5:41 pm IST

रोशन सोनी, अंबिकापुर। जनजातीय बाहुल्य सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट और सीतापुर के 500 से ज्यादा युवाओं और ग्रामीणों ने बॉर्डर पर तैनात जवान सैनिक रामकुमार टोप्पो को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए चिट्ठी लिखी है।

Read More: अपने जन्मदिन पर कका ने लगाई सौगातों की झड़ी, यहां बीएड और लॉ कॉलेज खोलने का किया ऐलान 

जी हां,,,आपने बिल्कुल ठीक सुना। टीवी स्क्रीन पर देश के सैनिक को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपील करती दिख रहीं ये भीड़ किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं है बल्कि ये भीड़ सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट ब्लॉक निवासी सैनिक रामकुमार टोप्पो को चुनाव लड़ने के लिए चिट्ठी लिखकर उनसे अपील कर रहीं है। ताकि इस विधानसभा चुनाव 2023 में सैनिक रामकुमार टोप्पो अपने गांव और सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर यहां से जीतकर जनता की हर मांग को पूरा कर सकें।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की दो बड़ी घोषणाएं, दोगुना हुई इस योजना की राशि 

IBC24से खास बातचीत में युवाओं ने बताया कि अक्सर राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार चुनाव जीतकर आते हैं, लेकिन क्षेत्र की समस्या को उनके द्वारा खत्म नहीं किया जाता है,इसलिए वे एक सैनिक से चिट्ठी लिखकर अपील कर रहें है कि अपने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े,विदित हो कि सैनिक रामकुमार टोप्पो राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुके है और भारत देश के बॉर्डर पर तैनात है, जो सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट ब्लॉक के एक गांव के रहने वाले है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आते ही हर राजनीतिक पार्टियां अपनी पार्टी और अपने उम्मीदवार को जिताने जी-तोड़ मेहनत करने में जुट गई हैं, लेकिन सीतापुर विधानसभा में पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस के विधायक अमरजीत भगत जीतते आ रहे हैं, लेकिन सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के युवा और खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग एक अलग ही मांग कर रहे हैं।

Read More: Trains Cancelled: रक्षाबंधन से पहले यात्रियों को तगड़ा झटका, बिलासपुर से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट

वे किसी राजनीतिक पार्टी या किसी राजनीतिक व्यक्ति को विधायक उम्मीदवार के रूप में न देखकर देश की सेवा करने वाले सैनिक के ऊपर भरोसा करते हुए उसे विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं,वहीं सैनिक रामकुमार टोप्पो इस समय अपनी ड्यूटी पर हैं,वहीं क्षेत्र के युवाओं के अनुरोध पर वे क्या जवाब देंगे, यह साफ और स्पष्ट नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers