रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत और भूपेश सरकार की वापसी को लेकर अति आत्मविश्वास में अपनी मूंछो पर दांव लगाने वाले पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत अब आनकानी करते नजर आ रहे है। मूंछो पर लगे दांव को लेकर भाजपा उनपर लगातार हमलावर है तो वही अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा याद आ रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को नोटबंदी से जुड़ा वादा याद दिलाया है और पूछा है कि नोटबंदी के दौरान मोदी ने देश से वादा किया था, उन्होंने अपने को किसी चौराहे पर टांगने की बात कही थी, उसक क्या हुआ? वही अब उन्होंने बाल और मूंछो की छटाई कराई है।
दरअसल IBC24 पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दावा किया था कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार लौट रही है और अगर ऐसा नहीं होगा तो वह अपनी मूंछ मुड़वा लेंगे। अब उनसे पूछा जा रहा है कि भगत परिणाम के बाद अपनी मूंछ कब मुड़ाएंगे? इतना ही नहीं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर ये भी दावा कर रहे हैं कि अमरजीत सिंह भगत ने अपनी मूंछ मुड़वा ली है। इसके साथ ही उनकी बिना मूंछों वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भूपेश सरकार की वापसी का दावा करने वाले अमरजीत सिंह भगत खुद भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। सीतापुर से चुनावी मैदान में उतरे अमरजीत सिंह भगत को भाजपा के उम्मीदवार, पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने 17 हजार 160 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया है। सीतापुर में रामकुमार को 83 हजार 088 जबकि अमरजीत सिंह को 65 हजार 928 वोट हासिल हुए। इतना ही नहीं बल्कि भगत के साथ सरकार में मंत्री रहे आधे दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार भी अपनी सीट नहीं बचा पाएं।