Saroj Pandey To Deepak Baij: 'पीसीसी चीफ बच्चे है, उन्हें बोलना भी नहीं आता'.. CM पर भी हमलावर हुई BJP नेत्री.. | Saroj Pandey Replied Deepak Baij

Saroj Pandey To Deepak Baij: ‘पीसीसी चीफ बच्चे है, उन्हें बोलना भी नहीं आता’.. CM पर भी हमलावर हुई BJP नेत्री..

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2023 / 06:15 PM IST
,
Published Date: August 27, 2023 6:15 pm IST

रायपुर: विधानसभा चुनाव होने में अभी दो से तीन महीने का वक़्त है लेकिन अलग-अलग दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है। सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची कर रही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के नेता एक बार फिर से एक-दुसरे पर हमलावर नजर आ रहे है। (Saroj Pandey Replied Deepak Baij) टिकट वितरण को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के बयान पर इस बार पलटवार का जिम्मा भाजपा की तेजतर्रार महिला नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने संभाल रखा था।

बीजेपी की बल्ले-बल्ले! सारंगढ़ में अनुज शर्मा के सामने 500 से अधिक युवक भाजपा में शामिल 

दरअसल दीपक बैज ने कहा था कि भाजपा 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, पार्टी अभी उसपर ही माथा पच्ची कर रही है। बैज के इसी बयान पर पलटवार करते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि बीजेपी की माथापच्ची को पीसीसी चीफ न देखें। सांसद ने कहा दीपक बैज को अभी बोलना नहीं आता, वे बच्चे हैं, उन्हें बोलना सीखना चाहिए।

सांसद राजबहादुर सिंह से लेंगे ‘दावों और वादों का हिसाब’, विकास के मुद्दों पर हुई सवालों की बौछार, देखें पूरा कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ 

इसी तरह 75 सीट जीतकर भाजपा को रिटर्न गिफ्ट देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरोज पांडेय ने कहा मुख्यमंत्री मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।

 
Flowers