कवर्धा: Rishi Sharma resign प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद अब नेताओं का पार्टी से बगावत होने का सिलसीला जारी है। लगातार नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि कवर्धा के नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि ऋषि शर्मा कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष थे।
Rishi Sharma resign आपको बता दें कि कवर्धा नगर पालिका में 27 में से 19 पार्षद कांग्रेस समर्थित है। इससे पहले 7 दिसंबर को पांडातराई नपं अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी। जिसके बाद अब कांग्रेस और भाजपा में नए अध्यक्ष बनाने की कवायद तेज हो गई है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने इस्तीफा दिया था। दिलीप षडंगी, छत्तीसगढ़ के फेमस लोक गायक हैं। षडंगी ने राज्य के कलाकारों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा- ‘कई सालों पहले अपनी नौकरी छोड़कर कांग्रेस में आया था। कलाकारों की सेवा और कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने के लिए आया था, लेकिन निवेदन करने पर उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला।’ इसलिए वे कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।