Rishi Sharma resign

छत्तीसगढ़ के बड़े ​नेता ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नए अध्यक्ष बनाने कवायद तेज

छत्तीसगढ़ के बड़े ​नेता ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नए अध्यक्ष बनाने कवायद तेज! Rishi Sharma resigns from the post of Municipality President

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2023 / 01:22 PM IST
,
Published Date: December 11, 2023 1:17 pm IST

कवर्धा: Rishi Sharma resign प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद अब नेताओं का पार्टी से बगावत होने का सिलसीला जारी है। लगातार नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि कवर्धा के नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि ऋषि शर्मा कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष थे।

Read More: Rakesh Singh On MP’s New CM: बैठक से पहले राकेश सिंह का बड़ा बयान, सीएम पद को लेकर कह दी ऐसी बात

Rishi Sharma resign आपको बता दें कि कवर्धा नगर पालिका में 27 में से 19 पार्षद कांग्रेस स​मर्थित है। इससे पहले 7 दिसंबर को पांडातराई नपं अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी। जिसके बाद अब कांग्रेस और भाजपा में नए अध्यक्ष बनाने की कवायद तेज हो गई है।

Read More: Today News Live Update 11 December: आज खत्म होगा MP में CM का सस्पेंस, BJP ऑफिस पहुंचे तीनों पर्यवेक्षक, थोड़ी ही देर में शुरू होगी बैठक… 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने इस्तीफा दिया था। दिलीप षडंगी, छत्तीसगढ़ के फेमस लोक गायक हैं। षडंगी ने राज्य के कलाकारों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा- ‘कई सालों पहले अपनी नौकरी छोड़कर कांग्रेस में आया था। कलाकारों की सेवा और कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने के लिए आया था, लेकिन निवेदन करने पर उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला।’ इसलिए वे कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp