CG Rampur Election Seat: रामपुर में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें.. टिकट बदलने की मांग के साथ राजधानी पहुंचे श्यामलाल के समर्थक, जाने क्या चल रहा हेडक्वार्टर में | CG Rampur Election Seat

CG Rampur Election Seat: रामपुर में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें.. टिकट बदलने की मांग के साथ राजधानी पहुंचे श्यामलाल के समर्थक, जाने क्या चल रहा हेडक्वार्टर में

CG Rampur Election Seat रामपुर में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें.. टिकट बदलने की मांग के साथ राजधानी पहुंचे श्यामलाल के समर्थक

Edited By :  
Modified Date: October 22, 2023 / 04:25 PM IST
,
Published Date: October 22, 2023 4:25 pm IST

कोरबा: जिले के चारो ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए है। कोरबा से जयसिंह अग्रवाल और पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन आमने-सामने है तो वही कटघोरा में कांग्रेस ने पुरुषोत्तम कंवर को रिपीट करते हुए प्रेमचंद पटेल के समें उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह कांग्रेस ने पाली-तानाखार में महिला प्रत्याशी पर दांव खेलते हुए यहाँ अपने विधायक की टिकट काट दी है। पार्टी ने मोहितराम केरकेट्टा को किनारे लगाते हुए दुलेश्वरी सिदार पर विश्वास जताया है। वही बात करें रामपुर की तो यहाँ भी कांग्रेस ने इस बार बड़ा प्रयोग किया है। उन्होंने पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर की जगह फूलसिंह राठिया को मैदान में उतारा है। हालांकि पार्टी का यह फैसला अब उनके लिए ही परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

Devi Sharda Satna: देश के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है देवी का ये धाम, बुंदेलखंड के लोकनायक ने की थी मां की कठोर तपस्या

दरअसल पूर्व विधायक पार्टी क इस फैसले से खासे नाराज बताएं जा रहे है। वह अपने इलाके में लगातार बैठकें कर रहे है और पार्टी के प्रत्याशी फूलसिंह पर दलबदलू होने का आरोप लगा रहे है। समर्थकों का कहना है कि पूर्व में जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर पार्टी को परेशानी में डालने वाले फूलसिंह को उम्मीद्वारा बनाना उचित नहीं है। रामपुर में उठे बगावत के इस सुर को जब मजबूती नहीं मिली तो श्यामलाल के समर्थकों ने अब राजधानी कूच किया है ,बताया जा रह है कि श्यामलाल के समर्थक बड़ी संख्या में राजीव भवन आ धमके है और रामपुर में उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे है। समर्थकों का साफ़ कहना यही कि जिसने हरवाया, उसे टिकट क्यों? वे लगातार दल बदलू प्रत्याशी को टिकट देने का आरोप लगा रहे है। बता दे कि जब बाहर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है तो वही भीतर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठकें ले रहे है।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers