रायपुर: डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव के कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश को लेकर बड़ी प्रतिक्रया दी है। इसके अलावा उन्होंने छग को लेकर विजन के बारे में बातें कही है। डॉ रमन ने चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाएं जाने पर भी आईबीसी24 से अहम् चर्चा की है।
डॉ रमन ने कहा एक बार चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है अब उसके बाद कोई सोचे की चुनाव के समय में परिवर्तन हो सकता है। इसमें आपत्ति हो तो सूचना जरूर देनी चाहिए। हालाँकि मुझे नहीं लगता कि यह संभव है।
राजनांदगांव में कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाए जाने पर रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की रणनीति क्या है यह बताना उचित नहीं है, लेकिन राजनांदगांव के 3 लाख मतदाता में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई। पूर्व सीएम ने सवाल किया कि बाहरी लोगों को बुलाने की जरूरत क्यों पड़ गई?
गिरीश देवांगन का कोई विजन नहीं है इस सवाल पर कहा कि मेरे विजन के बारे में उन्हें एक घंटा सोचना पड़ेगा। आज छग यहां तक जो पहुंचा है वो एक विजन को लेकर पहुंचा है। 15 साल जो काम हुए उसके पीछे एक विजन था। गिरीश उस ऊंचाई तक पहुंचे नहीं है इसलिए मैं ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं समझता।