CG Assembly Election 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाली विधानसभा चुनाव पर हर सीट पर सबकी नजर है..खासकर राजधानी रायपुर की…यहां पर रायपुर उत्तर सीट पर पिछले तीन बार से व्यापारियों का ही दबदबा रहा है…इस बार भी यहां से व्यापारी वर्ग ही अपनी उम्मीदवारी कर रहा है…हालांकि भाजपा ने इस बार यहां से पुरंदर मिश्रा जो कि एक प्रोफेशनल है उनको मौका दे दिया है…लेकिन कांग्रेस में अभी भी पेंच फंसा हुआ है ।
भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी का नाम तय करने में पसीना छूट जाता है । चुनाव में हर वर्ग चाहता है कि उनके प्रतिनिधी को मौका मिले…यहीं हाल व्यापारी वर्ग का है…लेकिन सभी रायपुर उत्तर से अपनी दावेदारी कर रहे हैं ।
भाजपा की अगर बात करें तो यहां से 2008 में सच्चिदानंद उपासने को मौका दिया और उसके बाद 2013-2018 में श्रीचंद सुंदरानी को मौका दिया गया….2023 में भी भाजपा के कई व्यापारी नेता अपनी दावेदारी कर रहे थे…जिसमें केदार गुप्ता का नाम सबसे उपर था…लेकिन इस बार भाजपा ने यहां से व्यापारी को नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल कर सलाहकार पुरंदर मिश्रा को मौका दिया है ।
वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने 2008-2013-2018 तीनों बार कुलदीप जूनेजा को ही मौका दिया है…लेकिन इस बार 2023 में कांग्रेस से दूसरे नेता मजबूती से अपनी दावेदारी कर रहे हैं..जिसमें प्रमुख रुप से डॉ राकेश गुप्ता और अजीत कुकरेजा का नाम है…जिसमें डॉ राकेश गुप्ता पेशेवर हैं….जबकि अजीत कुकरेजा व्यापारी है ।
कांग्रेस और भाजपा के विचारधारा से मेल रखने वाले वरिष्ठ व्यापारियों और उद्दोगपतियों की माने तो रायपुर शहर में उत्तर विधानसभा एसा क्षेत्र है जहां पर सबसे ज्यादा पेशेवर व्यापारी रहते है…इसलिए व्यापारी वर्ग हमेशा से उत्तर से दावेदारी करता है.. व्यापारी वर्ग भी अब सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है…रायपुर उत्तर हमेशा से व्यापारियों के लिए एक फेवरेट सीट रही है…लेकिन अब देखना है की इस बार यहां पर मुकाबला व्यापारी और पेशेवर के बीच होता है…या फिर पेशेवरों के बीच में ही मुकाबला होगा ।
स्टार जैन, IBC 24,रायपुर
Follow us on your favorite platform: