Raigarh CG Assembly Election 2023

CG Assembly Election 2023: रायगढ़ के रण में ओपी चौधरी की एंट्री, बिगड़ रहा कांग्रेस का सियासी समीकरण?

Raigarh CG Assembly Election 2023: इस सीट पर ओबीसी के मतदाताओं की संख्या 55 हजार से भी अधिक है, लिहाजा बीजेपी केंडीडेट को देखते हुए कांग्रेस ओबीसी को ही मौका दे सकती है। विधानसभा सीट पर भाजपा से ओपी चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस के लिए ये सीट आसान नहीं रहने वाली है।

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2023 / 05:31 PM IST
,
Published Date: October 11, 2023 5:31 pm IST

CG Assembly Election 2023 : रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा सीट ऐसे तो पहले से ही प्रदेश के प्रमुख सीटों में शामिल रही है लेकिन इस बार ओपी चौधरी के चुनावी मैदान में उतरने के बाद ये सीट हाट सीट बन गई है। ओपी चौधरी के प्रत्याशी तय होने के बाद कांग्रेस अब इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर रणनीति बना रही है।

सियासी जानकारों का मानना है कि इस बार भी टिकट वितरण का फार्मूला ओबीसी के इर्द गिर्द घूमने वाला है। इस सीट पर ओबीसी के मतदाताओं की संख्या 55 हजार से भी अधिक है, लिहाजा बीजेपी केंडीडेट को देखते हुए कांग्रेस ओबीसी को ही मौका दे सकती है। विधानसभा सीट पर भाजपा से ओपी चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस के लिए ये सीट आसान नहीं रहने वाली है।

read more: IND vs AFG LIVE Score: अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 200 रन किए पार, 38 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर हुआ 203/4

ओपी चौधरी ओबीसी वर्ग से हैं ऐसे में कांग्रेस भी ओबीसी कार्ड ही खेलने की तैयारी कर रही है। इस सीट पर स्थानीय विधायक प्रकाश नायक ओबीसी वर्ग से ही हैं हालांकि उनके खिलाफ एंटी इंकमबेंसी का फैक्टर भी है। लिहाजा अब ओबीसी वर्ग के दावेदार काफी सक्रिय हो गए हैं और रायपुर से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं। एक दावेदार का तो दिल्ली से भी बुलावा आया हुआ है। ऐसे में रायगढ़ सीट पर हर रोज सियासी समीकरण बन बिगड़ रहे हैं। इस सीट पर स्थानीय विधायक प्रकाश नायक तो ओबीसी वर्ग से हैं ही लेकिन उनके अलावा सभापति जयंत ठेठवार, संगीता गुप्ता, वासुदेव यादव जैसे चेहरे भी इसी वर्ग से आते हैं।

read more:  Bhilai News: डेंगू से हुई महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया मानने से इंकार, परिजनों ने विभाग पर उठाए सवाल

ये सभी चेहरे लगातार आलाकमान के संपर्क में हैं और लगाता दौरा भी कर रहे हैं । एक दावेदार संगीता गुप्ता पिछले चार दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। जानकारों का कहना है कि इस बार कांग्रेस ओपी चौधरी के खिलाफ हर हाल में मजबूत केंडीडेट उतारना चाहेगी। ऐसे में टिकट वितरण का फार्मूला ओबीसी वर्ग के आसपास ही होगा।

इधर दावेदार भी अपनी सक्रियता और बैठकों की बात तो स्वीकार कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि वे कांग्रेस की रीतियों नीतियों को लेकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। उनकी स्वाभाविक दावेदारी है और संगठन उन्हें अगर मौका देती है तो वे चुनाव भी लड़ना चाहेंगे। इधर मामले में कांग्रेस संगठन भी इस बात को स्वीकार कर रहा है कि भाजपा से ओपी चौधरी जैसे बड़े चेहरे के चुनावी मैदान में उतरने के बाद रायगढ़ का रण आसान नहीं होगा। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश संगठन तमाम बिंदुओं पर नजर रखे हुए हैं। जातिगत समीकरण के साथ ही साथ जीतने वाले चेहरे को ही मौका दिया जाएगा।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: