रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज सियासी सितारों का जमावड़ा नजर आया। एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सराईपाली में जनजातीय सम्मलेन में शामिल होने प्रदेश के दौरे पर आये हुए है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी का कार्यक्रम भी नवा रायपुर में आयोजित हुआ। (Rahul Gandhi Full Speech In Raipur) इस तरह राजधानी का पूरा दिन वीआईपी मूवमेंट के बीच गुजरा। राहुल गांधी का यह प्रवास राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों को सम्बोधित करने और प्रदेश के युवाओं से बातचीत करने से जुड़ा था लिहाजा उनका पूरा भाषण युवाओ के इर्द-गिर्द ही रहा। इससे अलग एक तरफ उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ की तो दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। आइये प्वाइंट्स में पढ़ते है राहुल गांधी के आज के भाषण की 10 अहम बातें।
01. राहुल गांधी के मंच पर आने से पहले कांग्रेस के दुसरे बड़े नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया। दीपक बैज और सीएम बघेल ने उनका मंच पर स्वागत किया। राहुल गांधी ने नेताओं, कार्यकर्ताओं और मीडिया के साथियों का अभिवादन करते हुए उन्हें कड़ी धूप के बावजूद पहुँचने पर धन्यवाद प्रेषित किया। राहुल ने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर सम्बोधित किय।
02. राहुल गाँधी ने अपने भाषण के शुरुआत में कर्नाटक राज्य के चुनाव में मिली जीत का जिक्र किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा नफरत के बीज बो रही थी लेकिन कांग्रेस ने वहां मोहब्बत की दुकान लगाईं। और नतीजा यह हुआ कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को अपन आशीर्वाद दिया।
03. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में उन्होंने जनता से पांच वादे किये थे। इनमे युवाओं और किसानो के उत्थान की बात कही थी। यही वादे उन्होंने छत्तीगसढ़ की जनता से किये थे। दोनों ही राज्यों में उनकी सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का दाम दिया। बिजली बिल हाफ किया।
04. राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा के नेता हर बार नंबर निकालते है कि इतने सीटें जीतेंगे, इतनी सीट जीतेंगे। लेकिन कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में उन्हें हर गरीब युवा, किसान और महिलाओं ने वोट दिया और पूरे दम से जिताया। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इसी तरह की जीत उन्हें फिर से छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में मिलेगी।
05. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा मोदी जी देश के सिर्फ दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते है। पिछले दिनों एक बड़े बिजनेस अख़बार ने छापा कि अडानी जी ने अरबों रुपये देश से बाहर भेजे है। ऐसे में उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उनके यहां छापे क्यों नहीं पड़े?
06. प्रधानमंत्री के पुराने वादों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे सबके खाते में 15-15 लाख रुपये डालने वाले थे। कहा था विदेशो से कालाधन वापिस आएगा। लेकिन अब उलटा हो रहा है, देश से पैसा बाहर भेजा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री सिर्फ अपने दोस्तों को आगे बढ़ाने में लगे हुए है।
07. राहुल गांधी ने राज्य के युवाओं को सम्बोधित करते हुए उनसे अपील किया कि वो आगे आये। वो आगे आये और राज्य और देश को संभाले। आज देश और राज्य की जिम्मेदारी देश के युवाओं पर है, छत्तीसगढ़ के युवाओं पर है। यह भारत आपका है और यह छत्तीसगढ़ आपका है। इसी उद्देश्य से उनकी पार्टी ने राजीव गांधी जी के नाम पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया है। हम चाहते है कि प्रदेश के युवाओं के सपने पूरे हो। वो जो कुछ बना चाहते है बने।
08. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वनवासी’ शब्द भाजपा की देन है। वो जंगलों में रहने वाले आदिवासियों को भारत का मालिक नहीं मानते। वो नहीं चाहते कि आदिवासी जंगलों से कभी बाहर आएं। लेकिन कांग्रेस की विचारधारा ऐसा नहीं है। कांग्रेस मानता है कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों का है और इस पर उनका अधिकार होना चाहिए।
09. भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने यात्रा के माध्यम से जो सन्देश दिया था वह काफी पुराना सन्देश था। कोई नया संदेश नहीं था। हमने जोड़ने का संदेश दिया। आज पीएम मोदी की अगुवाई में देश की आर्थिक रीढ़ टूट चुकी है। ऐसे में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को कहा था कि वह युवाओं और छोटे उद्यमियों पर पूरा ध्यान दें। और भूपेश बघेल ने इस पर काम शुरू कर दिया।
10. राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने बीते पांच सालों शानदार काम किया और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाला पांच साल भी शानदार होगा। राहुल ने भरोसा जताया कि कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश जीतेगी। इसके अलावा वे अपने विचारधार के बल पर तेलंगाना भी जीतेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें