Priyanka Gandhi In Raipur: रोड शो के अलावा प्रियंका गांधी ने किया गोवर्धन पूजा.. गदगद नजर आएं CM बघेल, IBC24 से हुई विशेष बातचीत | Priyanka Gandhi In Raipur
Home » Chhattisgarh-assembly-elections
» Apart from the road show, Priyanka Gandhi performed Govardhan Puja.. CM Baghel looked giddy, special conversation with IBC24
Priyanka Gandhi In Raipur: रोड शो के अलावा प्रियंका गांधी ने किया गोवर्धन पूजा.. गदगद नजर आएं CM बघेल, IBC24 से हुई विशेष बातचीत
इस रोड शो के बाद खुद सीएम भूपेश बघेल ने आईबीसी24 से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रियंका गाँधी को लेकर रायपुर के लोगो में गजब का उत्साह देखने को मिला।
रायपुर : कांग्रेस ने आज प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मंगलवार को राजधानी का शाम कांग्रेस के नाम रहा। यहाँ एआईसीसी महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और रायपुर के चारों विधानसभा के उम्म्मीदवार प्रियंका गाँधी के साथ उनके विशेष वाहन में सवार रहे और रायपुर की जनता का अभिवादन किया।
इस रोड शो के बाद खुद सीएम भूपेश बघेल ने आईबीसी24 से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रियंका गाँधी को लेकर रायपुर के लोगो में गजब का उत्साह देखने को मिला। आप भी देखें पूरी बातचीत..