Chhattisgarh Election Result 2023: मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, कंट्रोल रूम से हर बारीकी पर नजर रखेगी वकीलों और विशेषज्ञों की टीम |

Chhattisgarh Election Result 2023: मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, कंट्रोल रूम से हर बारीकी पर नजर रखेगी वकीलों और विशेषज्ञों की टीम

Chhattisgarh Election Result 2023: मतगणना के दौरान कहीं भी कोई विवाद या गड़बड़ी का आशंका हुई, तो सीधे चुनाव आयोग से लेकर रिटर्निंग अधिकारी तक शिकायत दर्ज कराने का का काम करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2023 / 09:52 PM IST
,
Published Date: December 2, 2023 9:49 pm IST

Chhattisgarh Election Result 2023: रायपुर। कल यानी रविवार को विधानसभा चुनाव की काउंटिंग है, और इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आखिरी समय तक तैयारी में जुटी हैं। कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार किया है। जहां सुबह 8 बजे से ही वकीलों और जानकारों की टीम के साथ भाजपा नेता मोर्चा संभाल लेंगे। प्रत्येक विधानसभा सीट के प्रत्याशी और उनके एजेंट के साथ कनेक्ट रहेंगे।

मतगणना के दौरान कहीं भी कोई विवाद या गड़बड़ी का आशंका हुई, तो सीधे चुनाव आयोग से लेकर रिटर्निंग अधिकारी तक शिकायत दर्ज कराने का का काम करेंगे। इसी तरह से, अन्य बारीकियों पर भी नजर रहेगी। भाजपा की तैयारियों पर कंट्रोल रूम प्रभारी सांसद सुनील सोनी ने जानकारी दी है।

read more: बड़ी खबर! मतगणना से पहले PM मोदी से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की मुलाकात, BJP की सरकार बनी तो…..जानें क्या है मायने?

बता दें कि रायपुर की सातों विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग स्थल सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया गया है। हालांकि ईवीएम रखे जाने के बाद से ही यहां तीन लेयर में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए थे, लेकिन काउंटिंग के एक दिन पहले आउटर लेयर की सुरक्षा को राज्य पुलिस के जवानों ने संभाल लिया। आज करीब 300 पुलिस के जवानों को काउंटिंग प्लेस के आउटर लेयर पर तैनात किया गया है। उन्हें निर्वाचन आयोग के हर आदेश और निर्देश से अवगत करा दिया गया है।

मतगणना स्थल में वैध प्रवेश पत्र के साथ ही किसी को भी आने की अनुमति रहेगी। सेकेंड लेयर सुरक्षा प्वाइंट पर फिर से लोगों की चेकिंग की जाएगी। उसके बाद अंदर जाने दिया जाएगा । मतगणना हॉल में मोबाइल समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। स्मार्ट वॉच पहन कर जाने पर भी मनाही है। प्रत्याशी या उनके एजेंट को प्लास्टिक पेन या पेंसिल और कागज के साथ प्रवेश दिया जाएगा। काउंटिंग के लिए हॉल में निर्वाचन आयोग की तरफ से कैलकुलेटर दिया जाएगा।

read more: Cylinder Blast in Rajnandgaon : एक के बाद एक 10 से 12 सिलेंडर में हुआ धमाका, आग की चपेट में आई चार दुकानें, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

काउंटिंग से पहले आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले, हर विधानसभा के लिए नियुक्त ऑबजर्वर, जिले के कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। काउंटिंग से पहले प्रत्याशी भी आकर काउंटिंग हॉल की तैयारियों का जायजा लेते रहे। हालांकि, यहां की तैयारियों से वो भी संतुष्ट नजर आए।

 
Flowers