रायपुर। Aachar Sanhita in CG छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का ऐलान हो गया है। जिसके साथ ही चुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो गई है। आचार संहिता के बाद प्रशासनिक और पुलिस के अमला अधिकारी सक्रीय हो गए है। शहर में शांतिपूर्ण मतदान और लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए पुलिस की टीम ने राजधानी रायपुर में फ्लैग मार्च निकाला।
Aachar Sanhita in CG फ्लैग मार्च मोहल्ले और चौक, चौराहों से होकर गुजरेगा। एसएसपी, एसडीएम, एडीएम समेत पुलिस के आलाधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल हुए है।
आपको बता दें कि देश के किसी भी राज्य में आचार संहिता लगती है तो नई योजना और नई घोषणाएं नहीं हो सकतीं। कोई भूमि पूजन और लोकार्पण भी नहीं हो सकता है। इसके साथ ही सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। दीवारों पर लिखे गए सभी तरह के पार्टी संबंधी नारे व प्रचार सामग्री हटा दी जाती हैं। होर्डिंग, बैनर व पोस्टर भी हटा दिए जाते हैं। राजनीतिक दलो को रैली, जुलूस या फिर मीटिंग के लिए परमिशन लेनी होती है। मतदान के दिन और इसके 24 घंटे पहले किसी को शराब वितरित न की जा सकती है
Read More: IBC24 की खबर का बड़ा असर, डायरिया के 5 मरीज मिलने पर चेकअप करने पहुंचे अधिकारी
यहां बताते चले कि देश में किसी भी चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न करने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ नियम-शर्तें तय की हैं। इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते है। आचार संहिता कानून के द्वारा लगाई जाती है। यह सभी राजनीतिक दलों की सर्वसहमति से लागू व्यवस्था है, जिसका सभी को पालन करना होता है।
Follow us on your favorite platform: