CM Bhupesh On PM Modi: "मूर्खों के सरदार" वाले बयान पर सीएम बघेल का प्रहार.. कहा अहंकारी हो गए है PM मोदी, जनता को दे रहे है गाली | PM Modi On Rahul Gandhi

CM Bhupesh On PM Modi: “मूर्खों के सरदार” वाले बयान पर सीएम बघेल का प्रहार.. कहा अहंकारी हो गए है PM मोदी, जनता को दे रहे है गाली

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मध्यप्रदेश के हरदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए 'मेड इन चाइना' को 'मेड इन मध्यप्रदेश' बनाने की बात कही थी।

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2023 / 10:06 PM IST
,
Published Date: November 14, 2023 10:06 pm IST

रायपुर: आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उन्हें उनके बयान को लेकर आड़े हाथों भी लिया। मेड इन चाइना और मेड इन इंडिया वाले बयान कोई लेकर प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को मूर्खो का सरदार तक कह दिया।

#IBC24ElectionLive: क्या शिवराज सिंह चौहान फिर बनेंगे मध्यप्रदेश के CM?.. जानिए कैलाश विजयवर्गीय ने किस तरह दिया इस अहम सवाल का जवाब

अब पीएम के इसी बयान को लेकर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस के नेता पीएम मोदी को उनकी पद और गरिमा की याद दिला रहे है तो वही इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का भी बयान भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अहंकारी हो चुके है। वह इतने अहंकारी हो चुके है कि अब सीधे जनता को गाली दे रहे है।

क्या कहा था राहुल गांधी ने

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मध्यप्रदेश के हरदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ‘मेड इन चाइना’ को ‘मेड इन मध्यप्रदेश’ बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा, आप मोबाइल फोन के पीछे देखो, शर्ट के पीछे देखो, जूते के नीचे देखो, आपको मेड इन चाइना दिखेगा। आपने कभी किसी कैमरे के पीछे, शर्ट के पीछे मेड इन मध्य प्रदेश देखा है? यह हम करना चाहते हैं।

CG EC On Action: यहाँ मतदान से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई.. प्रिंसिपल सस्पेंड तो DEO, BEO और BRC को शोकॉज नोटिस

राहुल गांधी ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि हमारी सरकार आने के बाद युवा बेरोजगार न रहें, वे फैक्ट्रियों में काम करें। एक दिन ऐसा आए जब चाइना का कोई युवा अपना फोन निकाले तो उसके पीछे लिखा हो मेड इन मध्यप्रदेश। वह कहे कि यार यह मध्यप्रदेश कहां है? मैं जाकर देखना चाहता हूं, यह कौन सी जगह है जिसने हमारी सारी नौकरी ले ली और मेड इन चाइना को मेड इन मध्यप्रदेश बना दिया।

पीएम का क्या था पलटवार

राहुल गाँधी के बयान के बाद पीएम ने कहा था, “अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में हो। कॉन्ग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियाँ न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।” फिर उन्होंने जवाब दिया कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। जब केंद्र में कॉन्ग्रेस सरकार थी, तो भारत में हर साल 20 हजार करोड़ रुपए से कम के मोबाइल फोन बना करते थे, जबकि आज भारत में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers