जांजगीर-चाम्पा: जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश ने IBC24 से खास बातचीत में कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास के काम किये है। पामगढ़ के मौजूदा विधायक ने खुद काम नहीं किया है। सीएम भूपेश बघेल को जनता की फिक्र हैं। सरकार ने जनता का विश्वास जीता है, क्योंकि सभी घोषणाएं पूरी की गई है।
प्रत्याशी एवं लोकगायक गोरेलाल बर्मन द्वारा कांग्रेस में रहते खुद के गाये गानों को कांग्रेस के प्रचार में बन्द करने की मांग पर कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश ने कहा कि उनका गाना कोई नहीं बजा रहा है, वे खुद चाहते हैं गाना बजता रहा। वे कांग्रेस में थे तो गरीब थे, आज वे इतने अमीर हो गए हैं। कांग्रेस ने छाया विधायक बनाए था, लेकिन वही कांग्रेस के खिलाफ़ बोल रहे हैं।
2018 में कांग्रेस के गद्दारों द्वारा हराने वाले गोरेलाल बर्मन के बयान पर शेषराज हरबंश ने कहा कि कांग्रेस के लोग हराते तो वे 3 हजार से नहीं, 30 हजार से हराते। उन्होंने कहा कि इस बार बसपा के गढ़ में सेंध लगेगी और पामगढ़ में इतिहास बदलेगा। जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाने ठान लिया है।