MLA Chintamani Maharaj video: विधायक चिंतामणि महाराज ने जारी किया वीडियो, कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कही ये बात |

MLA Chintamani Maharaj video: विधायक चिंतामणि महाराज ने जारी किया वीडियो, कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कही ये बात

MLA Chintamani Maharaj released video: चिंतामणि महाराज ने कहा कि काम करने वाले का कभी शिकायत नहीं करना चाहिए यह अच्छी बात नहीं है उन्होंने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो कई जगह से बात यह भी आ रही कि वे चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे

Edited By :  
Modified Date: August 30, 2023 / 08:11 PM IST
,
Published Date: August 30, 2023 8:09 pm IST

रिपोर्ट— अरुण सोनी

MLA Chintamani Maharaj released video : बलरामपुर । बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस में टिकट वितरण योग्य उम्मीदवार को किए जाने की मांग की है। वीडियो में उन्होंने अपना ही जिक्र करते हुए कहा कि बेहतर काम करने के बावजूद उनका विरोध संगठन के द्वारा किया जा रहा है जो गलत है।

पिछले दिनों बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के समक्ष कांग्रेसियों ने अपना दर्द बयां किया था और मंच से ही डिप्टी सीएम ने काफी कुछ कह दिया था, यह विवाद अभी थमा ही नहीं था कि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने आज एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस में योग्य उम्मीदवार को टिकट दिए जाने की मांग की है। चिंतामणि महाराज ने कहा कि काम करने वाले का कभी शिकायत नहीं करना चाहिए यह अच्छी बात नहीं है उन्होंने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो कई जगह से बात यह भी आ रही कि वे चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे उन्होंने वीडियो में यह भी कहा है कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को टिकट वितरण करना चाहिए।

बता देंं कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे, यहां राजपुर में उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद स्थानीय मंडी प्रांगण उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनके मन की बात जानी। सत्ता और संगठन के बीच चल रही दूरी का गुस्सा यहां देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने एक मंच से आगामी विधानसभा चुनाव में नए प्रत्याशी की डिमांड कर दी।

read more: India China Latest News : चीन द्वारा बनाई जा रही सुरंग पर TS सिंहदेव का बयान, PM मोदी के लिए कही ये बात

read more:  Super Blue Moon 2023: ‘सुपर ब्लू मून’ से जगमगा उठा आसमान, यहां देखें मनमोहक वीडियो 

 
Flowers