CG JCC Election Campaign: फोटो ही नहीं बल्कि दिवंगत नेता जोगी के 'व्हीलचेयर' के साथ हो रहा चुनावी प्रचार.. सहानुभूति से समीकरण बदलने की कवायद | JCCJ Election Campaign

CG JCC Election Campaign: फोटो ही नहीं बल्कि दिवंगत नेता जोगी के ‘व्हीलचेयर’ के साथ हो रहा चुनावी प्रचार.. सहानुभूति से समीकरण बदलने की कवायद

इस बारे में मरवाही विधानसभा के प्रत्याशी गुलाब राज ने अपने नामांकन भरने के दौरान भी अपने साथ इसी व्हील चेयर को ले गए थे और स्वर्गीय अजीत जोगी से आशीर्वाद मांगा था।

Edited By :   Modified Date:  November 10, 2023 / 10:38 PM IST, Published Date : November 10, 2023/10:38 pm IST

जीपीएम: छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के मतदान में प्रदेश की तीसरी शक्ति माने जाने वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में अनोखा सहारा लिया है जिसमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा अपनी सभा में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की उपयोग में की गई व्हीलचेयर को उनकी फोटो के साथ रखकर उनकी उपस्थिति का एहसास कराया जा रहा है।

India-Pak News: पाकिस्तान के कैद से 80 भारतीय मछुआरें रिहा.. अटारी-वाघा बॉर्डर से दाखिल हुए भारत में

बता दें कि महासमुंद में दुर्घटना के बाद स्वर्गीय अजीत जोगी आखरी सांस तक व्हीलचेयर पर ही रहे और 29 मई 2020 को अजीत जोगी के निधन के बाद गौरेला में उनकी एंबुलेंस और उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियों और व्हील चेयर इत्यादि को रखा गया है । जिसमें अब विधानसभा चुनाव जब मरवाही में हो रहा है और जोगी परिवार मरवाही से चुनाव नहीं लड़ पा रहा है तो ऐसे में मरवाही में अजीत जोगी की उपस्थिति दर्ज कराते हुए मंच और सभाओं में उनकी व्हीलचेयर और फोटो को रखा जा रहा है।

India-Pak News: पाकिस्तान के कैद से 80 भारतीय मछुआरें रिहा.. अटारी-वाघा बॉर्डर से दाखिल हुए भारत में

इस बारे में मरवाही विधानसभा के प्रत्याशी गुलाब राज ने अपने नामांकन भरने के दौरान भी अपने साथ इसी व्हील चेयर को ले गए थे और स्वर्गीय अजीत जोगी से आशीर्वाद मांगा था। इस बारे में मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज ने कहा कि मरवाही के लिए अजीत जोगी अमर है और वह आज भी यहां लोगों के दिलों में राज करते हैं , अजीत जोगी की व्हीलचेयर आज भी लोगों को उनकी याद दिलाती है। जबकि अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने स्वर्गीय अजीत जोगी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि यह चुनाव अजीत जोगी के बिना नहीं बल्कि प्रदेश के सवा तीन करोड़ लोगों के दिलों में रहते हैं और आज भी लोग अजीत जोगी को याद करते हैं। बहरहाल स्वर्गीय अजीत जोगी की व्हीलचेयर को देखकर स्थानीय लोग भी भावुक हो रहे हैं और अजीत जोगी के साथ अपने संबंधों को भी याद करते नजर आ रहे हैं स्वर्गीय अजीत जोगी की व्हीलचेयर काफी हद तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का मरवाही में पार्टी का माहौल बनाने में सफल भी कारगर हो रही है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp