Big blow to Congress due to elections

Marwahi Assembly Elections 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! कई कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफा, 11 दावेदारों ने तय किया एक निर्दलीय प्रत्याशी

Big blow to Congress due to elections: आज जिला कांग्रेस पहुंचकर इस्तीफा सौंपने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले गुलाब सिंह राज, प्रताप मरावी, अजीत श्याम सहित कई नामी ग्रामीण चेहरे शामिल है जिला कांग्रेस की ओर से इन लोगों के इस्तीफा को प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित कर आगे की कार्रवाई करने की बात संगठन की ओर से कही गई है।

Edited By :  
Modified Date: October 22, 2023 / 06:57 PM IST
,
Published Date: October 22, 2023 6:50 pm IST

Big blow to Congress due to elections : पेंड्रा। मरवाही के 11 दावेदारों सहित करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है, कांग्रेस के बगावती नेताओं ने कांग्रेस जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह को संयुक्त रूप से इस्तीफा सौंपा है। दरअसल विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं का इस्तीफे का दौर शुरू हुआ है जो आगे और भी जारी रहने का दावा किया जा रहा है। आज जिला कांग्रेस पहुंचकर इस्तीफा सौंपने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले गुलाब सिंह राज, प्रताप मरावी, अजीत श्याम सहित कई नामी ग्रामीण चेहरे शामिल है जिला कांग्रेस की ओर से इन लोगों के इस्तीफा को प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित कर आगे की कार्रवाई करने की बात संगठन की ओर से कही गई है।

read more:  CG Bastar Assembly Seat: बस्तर में कांग्रेस को बड़ी राहत.. बागी टी वी रवि ने वापिस लिया नामांकन, जाने कैसे हुआ मान-मनौव्वल

निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे

मरवाही में आखिरकार वही हुआ इसका कयास लगाया जा रहा था और यहां पर कांग्रेस में भारी बगावत देखी जा रही है, मरवाही के हुए 27 दावेदारों में करीब आधे दावेदारों ने बगावत कर दी है, जो डॉक्टर ध्रुव की जगह खुद दावेदारी कर रहे थे और आज कोदवाही गांव में इन्होंने बैठक करके निर्णय लिया कि वे निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे और किसी भी सूरत में इनको मरवाही के विधायक डॉक्टर के के ध्रुव बर्दाश्त नहीं है।

वहीं बैठक में गुलाब सिंह राज को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मरवाही से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। बैठक में मरवाही कांग्रेस के बड़े चेहरे में शामिल किए जाने वाले मरवाही जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी , जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि शंकर पटेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सलाम, पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते सहित कई बड़े नामी आदिवासी चेहरे थे और इन्होंने एक ओर से गुलाब राज को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में समर्थन किया।

read more: Gwalior News: आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, खुलेआम फायरिंग करते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस अधिकारी ने कही ये बात