CG Vidhan Sabha Chunav 2023: चिरमिरी। झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास अपने प्रवास के दौरान चिरमिरी पहुँचे । यहां उन्होंने भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली। अलग अलग संघटनों के लोगों से मुलाकात की और भाजपा की सभा को भी सम्बोधित किया। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्हें एमसीबी जिले की जिम्मेदारी मिली है । उन्होंने कहा कि लिख लीजिये पूर्ण बहुमत से छतीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाएगी । घोषणापत्र में वही होगा जिसे पूरा कर सकेंगे ।
झारखंड में शराबबंदी नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने कोई वादा नहीं किया था गंगाजल लेकर वादा कांग्रेस ने किया था । रघुवर दास ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी हुई तो झारखंड में भी मांग उठी । शराब सामाजिक बुराई है एकाएक बन्द करेंगे तो क्या होगा। बिहार में आज क्या हो रहा है शराब की होम डिलेवरी हो रही है लोगों की जान जा रही है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शराब दुकान की संख्या कम कर दी थी। केवल कानून से इसे समाप्त नहीं किया जा सकता जनजागरण जरूरी है।
इसके पहले झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास गुरुवार को मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पहुंचे, खड़गवां कार्यालय के सामने बीजेपी महिला मोर्चा ने कार्यक्रम रखा था, इस दौरान रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीजीपीएससी घोटाले को लेकर हमला बोला।
रघुवर दास ने मंच से ही सीएम भूपेश पर हमला बोला। पीएससी घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि, “क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों का हक कांग्रेस सरकार ने छीना है। सीजीपीएससी में कांग्रेस के नेताओं के बच्चे और उनके रिश्तेदारों के बच्चों का चयन हुआ, सरकार ने गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है, इस बीच झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास कई बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके हैं।