रायपुर : Sushil Anand Shukla Statement : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। एक तरफ जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस में अब भी मंथन का दौर जारी है। दूसरी तरफ कांग्रेस की सूची में हो रही देरी के बीच नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
Sushil Anand Shukla Statement : प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस में सीट का पैसा कौन देगा इस पर चर्चा हो रही है। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, टिकट बेचने की परंपरा भाजपा में है। भाजपा ने 15 साल तक भ्रष्टाचार किया है। अजय चंद्राकर पिछली बार पैसा देकर टिकट लाए थे। इस बार भी अजय चंद्राकर पैसा देकर टिकट खरीदने की जुगाड़ में है। पिछली बार वे हारते हारते जीत गए। भाजपा उद्योगपतियों को टिकट दे रही है। सुशील आनंद ने आगे कहा कि हमारी पार्टी गांधीवादी गरीबों की पार्टी, कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम मंगा रही फिर सूची की घोषणा होगी।