CG Korba Election: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पैरामिलेट्रिक बल की 32 कंपनिया पहुंची उर्जाधानी.. ऑडिटोरियम में लगा ट्रेनिंग कैम्प | CG Korba Election

CG Korba Election: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पैरामिलेट्रिक बल की 32 कंपनिया पहुंची उर्जाधानी.. ऑडिटोरियम में लगा ट्रेनिंग कैम्प

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जवानों के साथ ही कंपनी कमांडरों को संबोधित किया और चुनाव ड्युटी की सभी जानकारियां दी। एसपी ने जवानों को जिले में कितने बूथ है, कितने संवेदनशील,कितने असंवेदनशील है सभी की जानकारी दी।

Edited By :   Modified Date:  November 12, 2023 / 06:09 PM IST, Published Date : November 12, 2023/6:07 pm IST

कोरबा: विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरबा में बाहर से अर्द्धसैनिक बलों की 32 कंपननियों ने आमद दे दी है। जवानों को चुनाव ड्युटी के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए इंदिरा स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Fire in Firecracker Shop: पटाखे की दूकान में भीषण आग.. 9 लोग बुरी तरह झुलसे.. ये बताई जा रहे आगजनी की वजह

इस शिविर में कंपनी के सभी जवान और कमांडर मौजूद रहे जिन्हें चुनाव की बारीकियों के संबंध में जानकारी दी गई। दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव के तहत 17 नवंबर को कोरबा जिले की चारो विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बाहर से 32 कंपनियों के जवानों ने कोरबा में आमद दे दी है। जिसमें बीएसएफ की 16 और यूपी एसएफ की 16 कंपनी शामिल है। जवानों को चुनाव के संबंध में जरुरी जानकारी देने की मंशा से इंदिरा स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

CG Griha Laxmi Yojana: गृहलक्ष्मी योजना पर आमने-सामने आये राजनीतिक दल.. भाजपा ने कहा ‘ये कांग्रेस की बौखलाहट है’

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जवानों के साथ ही कंपनी कमांडरों को संबोधित किया और चुनाव ड्युटी की सभी जानकारियां दी। एसपी ने जवानों को जिले में कितने बूथ है, कितने संवेदनशील,कितने असंवेदनशील है सभी की जानकारी दी। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एक बात स्पष्ट कर दी है, कि चुनाव के दौरान शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा, कि मतदान को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर जिस तरह से गंभीरता दिखाई जा रही है उससे साफ है,कि यह कार्य कितना महत्वपूर्ण है।

धीरज दुबे IBC24