TS Singhdeo Big Statement: धान की कीमत 3 हजार नहीं मिली तो ले लेना मेरा इस्तीफा, टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान |

TS Singhdeo Big Statement: धान की कीमत 3 हजार नहीं मिली तो ले लेना मेरा इस्तीफा, टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

TS Singhdeo big statement: टीएस बाबा ने कहा यदि आने वाला वर्ष तक 3 हजार रुपए धान की कीमत नहीं हुआ तो मेरा इस्तीफा ले लेना क्योंकि मैं झूठा वादा नहीं करता और अपने गले में फांसी का फंदा लगवाना नहीं चाहता।

Edited By :   Modified Date:  October 29, 2023 / 07:52 PM IST, Published Date : October 29, 2023/7:46 pm IST

रिपोर्ट— प्रकाश नाग

TS Singhdeo big statement: केशकाल । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है । केशकाल विधानसभा के फरसगांव में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा पहुंचे थे । उसी तरह आज रविवार को बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत गम्हरी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी.एस बाबा ने आम सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। वहीं सैकड़ों की संख्या में किसानों से कर्जमाफी का फार्म भी भरवाया गया ।

हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक युवाओं ने निकाली बाईक रैली

उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा रविवार को ग्राम गम्हरी पहुंचते ही विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक बाइक रैली निकाल कर जोशीला स्वागत किया । जनता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास हेतु अनेकों कार्य हुए हैं। जिस प्रकार से 2018 में किसानों का कर्ज माफ किया गया था, उसी प्रकार इस बार भी किसानों का कर्ज माफ किया जावेगा। साथ ही कांग्रेस के द्वारा किये जा रही सभी घोषणा को भी सिंहदेव ने गिनाया ।

वादा पूरा नही होने पर ले लेना इस्तीफा

टीएस बाबा ने कहा यदि आने वाला वर्ष तक 3 हजार रुपए धान की कीमत नहीं हुआ तो मेरा इस्तीफा ले लेना क्योंकि मैं झूठा वादा नहीं करता और अपने गले में फांसी का फंदा लगवाना नहीं चाहता। अब देखना होगा कि आने वाले समय में जनता का रुख किस ओर होता है । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी धन्नूराम मरकाम, दानिराम मरकाम, हीरालाल नेताम, कमलेश ठाकुर, हेमंत मरकाम, साजिद आडवाणी, सन्तोषी नेताम, मनोज तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

read more: Chhattisgarh Assembly Elections 2023: जिला प्रशासन की नई मुहिम, मतदाताओं को जागरूक करने बनाई श्रृंखला, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

read more:  Complaint Againts Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ पर फिर भाजपा-कांग्रेस में अनबन.. CEC से की शिकायत, जाने क्या है आपत्ति