Kawardha Assembly Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा का बड़ा बयान, कवर्धा में भी बनाएंगे बुलडोजर की सरकार
Kawardha Assembly Election 2023: कवर्धा से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद विजय शर्मा आज पहली बार कवर्धा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से स्वागत किया और बायपास रोड से लेकर धर्म ध्वज चौंक तक रैली निकाली।
Edited By
:
Dr.Anil Shukla
Modified Date:
October 10, 2023 / 08:28 PM IST
,
Published Date:
October 10, 2023 8:17 pm IST
Kawardha visit of Deputy CM Vijay Sharma
Kawardha Assembly Election 2023: कवर्धा। छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों की ऐलान के बाद भाजपा ने भी मंगलवार को अपने 64 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कवर्धा विधानसभा भी शामिल है। कवर्धा से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद विजय शर्मा आज पहली बार कवर्धा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से स्वागत किया और बायपास रोड से लेकर धर्म ध्वज चौंक तक रैली निकाली।
read more: CG Assembly Election 2023: इन विधानसभा सीटों पर बढ़ीं भाजपा की मुश्किलें, शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, कांग्रेस की सूची आने से पहले ही संभावित प्रत्याशियों का विरोध
CG Assembly Election 2023: इस दौरान धर्म ध्वज चौंक से विजय शर्मा ने कवर्धा विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर पर जमकर निशाना साधा। इस बीच विजय शर्मा ने IBC24 से खास बातचीत करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में कहां कहां से बाहरी लोग आकर बस रहें हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा में भी बुलडोजर की सरकार बनाएंगे।
read more: CG Pamgarh Assembly Seat: बसपा का ‘सूपड़ा साफ़’ करने की फिराक में भाजपा और कांग्रेस.. जानें कैसे की जा रही पामगढ़ में घेराबंदी
Follow Us
Follow us on your favorite platform: