रायपुर : Bitiya Help Desk In Kanker : आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो रहा है। छग में 90 मे से 20 विस सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डाले गए। पहले चरण के मतदान के लिए 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Bitiya Help Desk In Kanker : मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा सीट में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई थी और 3 बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश में पहले चरण के लिए हुए मतदान में कई ऐसे क्षेत्र थे जिनमे नई महिला मतदाताओं को संख्या अधिक है। ऐसी नई महिला मतदाताओं की सहायता के लिए महिला अधिकारियों के साथ बिटिया हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से रेम्बो मतदान केंद्र भी बनाए गए ।
In @KankerDistrict – in all those polling stations where number of new female electors is high – Bitiya help desks have been set up with female officials to assist such electors. pic.twitter.com/fJPkOH6JkF
— Dr. Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) November 7, 2023