Former minister Premprakash Pandey: भिलाई। विधानसभा चुनाव के आते ही अब सभी राजनीतिक दल ताल ठोकने लगे हैं। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि मैं अपने ही विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव सहित सभी कांग्रेस प्रत्याशियों की हार होगी। भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ने यह भी कहा कि कांग्रेस से अलग हुए अरविंद नेताम की पार्टी को विधानसभा में फायदा मिलेगा। तो वहीं आदिवासी दिग्गज नेताओं के अपने राष्ट्रीय पार्टियों से मोह भंग होने पर उन्होंने कहा कि नंदकुमार साय ने नमक न खाने की कसम खाई थी अब कहां जाकर बैठे हैं।
दरअसल आज जिला भाजपा कार्यलय में प्रधानमंत्री के 9 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी, जिसमें किसानों के लिए किए गए हितकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। जहां उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों से किसानों को फायदा हुआ और वहीं राज्य सरकार के द्वारा किसानों को छलने का आरोप लगाया। मीडिया से चर्चा के दौरान भिलाई नगर से सीट बदलकर दूसरे विधानसभा में चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा कि वे अपने ही विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जबकि उन्होंने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का नाम लेते हुए सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को हारने की बात कही है। वही हाल ही में कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले अरविंद नेताम पर कहा कि उनकी पार्टी को फायदा मिलेगा तो वही नंदकुमार साय पर भी कई बातें कही है।
वहीं टाउनशिप में हाफ बिजली बिल पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि भिलाई प्रदेश सरकार के उर्जा विभाग ने एक आदेश जारी कर टाउनशिप में 1 सितंबर 2023 से हाफ बिजली बिल योजना लागू करने की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वयं को झूठा और मुझे सच्चा सााबित कर दिया। उन्होंने कहा कि 5 सालों से भिलाई विधायक लगातार टाउनशिप के लोगों को इस योजना के संबंध में गुमराह किया जा रहा है कि बिना सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर किये इसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा सकता। ये लोग बीएसपी से 74 करोड़ की वसूली और विद्युत सप्लाई का काम सीएसपीडीसीएल को देने के चक्कर में पड़े रहे और आधा बिजली बिल योजना टाउनशिप में 1 मार्च 2019 से लागू करने में आनाकानी करते रहे। स्वयं मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंचों से यही बात कही लेकिन अंततः कल उन्होंने स्वयं के कथनों को झूठा साबित करते हुए जनदबाव और उनके लगातार प्रयास के बाद यह घोषणा कर दी।
read more: सरकार: Election पर महाबुलेटिन..। ‘तीसरे’ की कितनी ताकत? MP-CG Assembly Election 2023
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया में लाइव आकर उन्होंने कई बार समझाया तब सीएम और विधायक को समझ आया कि बिना सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर किये बिना ही इस योजना का लाभ टाउनशिप के घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जा सकता है। 2019 से मिले लाभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि टाउनशिप के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ 1 मार्च 2019 की तारीख से मिलना चाहिये। इस तरह लगभग 80 करोड़ रूपए की राशि सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में एडजस्ट होना चाहिये। उन्होंने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार विधायक ने हाथ-पैर जोड़कर लोगों से वोट मांगे, उसी तरह सीएम के पैर पकड़कर टाउनशिपवासयों के हाफ बिल का पैसा भी दिलाएं। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त तक यदि यह मांग पूरी नहीं होती तो हम इसके लिए धरना करेंगे और स्वयं सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।
Follow us on your favorite platform: