CG Election Result: किसान नहीं बेंच रहे धान! कांग्रेस की कर्जमाफी का इंतजार ? या भाजपा के 21 क्विंटल की दरकार...इन मुद्दों पर कांग्रेस भाजपा में ठनी रार |

CG Election Result: किसान नहीं बेंच रहे धान! कांग्रेस की कर्जमाफी का इंतजार ? या भाजपा के 21 क्विंटल की दरकार…इन मुद्दों पर कांग्रेस भाजपा में ठनी रार

bjp and congress on CG Election Result: मतगणना को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया हैं, उन्होंने कहा कि सभी को 3 दिसंबर का इंतजार हैं, जब पिटारा खुलेगा तो किसानों का भविष्य चमकेगा, कर्जमाफी होगी। कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे। वहीं भाजपा के कार्यकाल में किसानों को होगा लाभ

Edited By :   Modified Date:  November 28, 2023 / 07:42 PM IST, Published Date : November 28, 2023/7:40 pm IST

CG Election Result : रायपुर। मतगणना को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया हैं, उन्होंने कहा कि सभी को 3 दिसंबर का इंतजार हैं, जब पिटारा खुलेगा तो किसानों का भविष्य चमकेगा, कर्जमाफी होगी। कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे। वहीं भाजपा के कार्यकाल में किसानों को होगा लाभ, इसलिए मंडियों में किसान नहीं बेच रहे धान, भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद के इस बयान पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि इनके बयान में दम नहीं, कर्जमाफी हम कर रहे, किसान भाजपा का इंतजार कैसे करेंगे? भाजपा ने पहले भी वादे किए थे जो पूरे नहीं हुए।

आरक्षण पर वार

वहीं मंत्री भगत ने कहा कि इनको आरक्षण भी रास नहीं आया, सीधे तौर पर रोक नहीं सकते थे तो राज्यपाल के माध्यम से रोकने की कोशिश की। राजभवन में आरक्षण विधेयक रोके जाने पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा विधेयक राज्यपाल के पास लंबित हैं ये सभी के लिए न्याय जिसे रोकने की कोशिश की जा रही, जिन्हे आरक्षण नहीं मिला उन्हे उत्तरप्रदेश में साधने की कोशिश हो रही, छत्तीसगढ़ में विधेयक रोका गया, इनका दृष्टिकोण तो स्पष्ट हो कि आप किसके साथ हैं, दो तरह की बातें नहीं होनी चाहिए।

वहीं आरक्षण विधेयक पर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का बयान सामने आया है, उन्होने कहा कि देश संविधान से साथ चलता है। राज्यपाल का विषय संवैधानिक है, मुझे जहां तक जानकारी हैं राज्यपाल ने राज्य सरकार से प्रश्न कर जवाब मांगे थे, जिसका जवाब उन्हे नहीं मिला। राज्यपाल जानकर होते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है हर चीज का निराकरण जल्द होना चाहिए, उत्तर नहीं आने की वजह से देरी हो रही है। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अमरजीत भगत सीतापुर की चिंता करें।

अजय चंद्राकर के ट्वीट पर पलटवार

वहीं अजय चंद्राकर के ट्वीट पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं, चुनाव के रिजल्ट के पूर्व ही वे मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, उनको 3 दिसंबर तक इंतजार करना चाहिए, महानदी भवन और सीएम हाउस में भी हमारा कब्जा बरकरार रहेगा हम सरकार में दोबारा वापसी कर रहे हैं, 60 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर होगी तो कांग्रेस पार्टी को तकलीफ होगी। संवैधानिक और प्रशासनिक व्यस्थाएं हैं कोई कब्जा नहीं कर सकता। अजय चंद्राकर ने व्यंगात्मक टिप्पणी की है, कांग्रेस ने 5 सालों तक अवैध कब्जा किया। सरकारी भवन, जमीनों पर कब्जा किया इसलिए उन्होंने कहा कि हार के बाद कांग्रेस कब्जा कर सकती हैं।

ट्रेनों के कैंसिल होने पर सियासत

वहीं लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर मंत्री अमरजीत ने कहा इस देश के हुकूमत में भाजपा जब से आई तब से लोगों का दुर्भाग्य शुरू हुआ, पहले ट्रेन चलाने, उद्घाटन की होड़ मची रहती थी। अब कितने ट्रेन कैंसिल होंगे इसकी होड़ लगी रहती हैं। पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है, अडानी—अंबानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

लगातार ट्रेनों के रद्द होने पर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार के लिए समय निकल गया, रेलवे पर राजनीति बहुत हो चुकी है।कुछ टेक्निकल या डेवलपमेंट की वजह से ट्रेनें कैंसल हुई, गुड्स सप्लाई की वजह से भी ट्रेनें रद्द हो रही। कोई भी सरकार नहीं चाहती कि ट्रांसपोर्टेशन रोका जाए, कोविड की वजह से ये बंद पड़ी सिटी बसों को चालू नहीं कर सके, पहले उस पर बात करें।

निर्वाचन आयोग को लेकर भी शिकायत

निर्वाचन आयोग में हुई शिकायतों को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ऐसी शर्मनाक स्थिति नहीं देखी, केंद्र सरकार के अधिकारी बैठकर यहां के अधिकारी पर दबाव बनाते हैं, यहां कांग्रेस की सरकार है लेकिन कांग्रेस पर ही कार्रवाई होती हैं।

वहीं निर्वाचन आयोग को लेकर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अमरजीत भगत मंत्री हैं वे भाजपा कांग्रेस से ऊपर उठकर बात करें, कोई किसी के दबाव में कार्रवाई नहीं करता, हमने भी शिकायत की हैं चाहते हैं कार्रवाई हो जहां हार दिखती, कांग्रेस ईवीएम मशीन, चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ती है।

read more: बुमराह के ‘खामोश’ स्टेटस पर लग रही अटकलें

read more:  राजनाथ सिंह ने निर्देशित मिसाइल विध्वंसक ‘इंफाल’ के ‘क्रेस्ट’ का अनावरण किया