PM Modi Rally In CG: सीएम भूपेश के इलाके में दहाड़ेंगे PM मोदी.. लेकिन हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर फंस गया ये पेंच | PM Modi Rally sabha In CG

PM Modi Rally In CG: सीएम भूपेश के इलाके में दहाड़ेंगे PM मोदी.. लेकिन हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर फंस गया ये पेंच

बैरिकेटिड के साथ ही यहां एक साथ कई हेलीकॉप्टर को उतारने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन के साथ ही बीएसपी के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया।

Edited By :  
Modified Date: October 31, 2023 / 06:14 PM IST
,
Published Date: October 31, 2023 6:03 pm IST

दुर्ग: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर यानी शनिवार को दुर्ग जिले में बड़ी आम सभा को सम्बोधित करेंगे। उनके दुर्ग आगमन से पहले भिलाई में तैयारियां शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी की सुरक्षा और उनके काफिले को देखते हुए भिलाई के जयंती स्टेडियम में हैलीकॉप्टर के काफिले को लैंड कराया जाएगा। इसके लिए जयंती स्टेडियम के बगल में बने हैलीपैड पर खासे सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

CG BJP Sankalpa Patra 2023: भाजपा के घोषणापत्र पर नया अपडेट.. दो चरणों में हो सकता है जारी, कर्जमाफी के काट के तौर पर ये बड़ा ऐलान संभव

बैरिकेटिड के साथ ही यहां एक साथ कई हेलीकॉप्टर को उतारने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन के साथ ही बीएसपी के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों की मानें तो दुर्ग में हेलीकॉप्टर लैडिंग के लिए इतनी बड़ी जगह मिल पाना मुश्किल था, इसलिए पीएम मोदी के हैलीकाफ्टर की लैडिंग भिलाई में होगी। बता दें कि जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग के दौरे पर आए थे तब भी उनके हैलीकॉफ्टर की लेडिंग भी भिलाई में कराई गई थी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp