Deepak Baij was made the new PCC chief

दीपक बैज बनाए गए नए PCC चीफ, सांसद संतोष पांडेय बोले – इससे कुछ बदलने वाला नहीं है…

दीपक बैज बनाए गए नए PCC चीफ : Deepak Baij was made the new PCC chief, MP Santosh Pandey said - nothing is going to change from this...

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2023 / 09:54 PM IST
,
Published Date: July 12, 2023 9:54 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है। आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही थी। इस बीच कांग्रेस हाइकमान ने सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया है। इससे पहले मोहन मरकाम पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। दीपक बैज बड़े आदिवासी नेता माने जाते है। चुनाव से पहले पीसीसी चीफ का बदलना बड़ा राजनीतिक फैसला माना जा रहा है।

यह भी पढे़ :  India News Today 12 july Live Update : दीपक बैज बनाये गए PCC के अध्यक्ष, हटाए गए मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुआ बड़ा बदलाव..

IBC 24 से बातचीत करते हुए सांसद संतोष पांडेय ने कहा इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। अब कांग्रेस के पास केवल 3 महीने बचा है। यह सरकार अब कुछ नहीं कर सकती। दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाने से कोई फायदा नहीं होगा।