CG Vidhan Sabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव होने वाले हैं। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल का दौर भी लगातार जारी है। कल रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारोें की दूसरी सूची जारी कर दी है।
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: बता दें कि उम्मीदवारोें की दूसरी सूची का ऐलान होते ही प्रमोद तिवारी ने कहा कि मणिपुर, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में पहली बार एंटी इनकंबन्सी नहीं दिख रही है और हमने अपने झगड़े सुलझा लिए हैं। लेकिन भाजपा के बढ़ गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा को निशाना बनाते हुए ये भी कहा कि 5-0 से भाजपा की हार होने जा रही है।