Deepak Baij On Exit Poll

Deepak Baij On Exit Poll: ‘चार राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार…’, एग्जिट पोल पर सामने आया PCC चीफ दीपक बैज का बयान

Deepak Baij On Exit Poll: 'चार राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार...', एग्जिट पोल पर सामने आया PCC चीफ दीपक बैज का बयान

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2023 / 09:56 AM IST
,
Published Date: December 1, 2023 9:07 am IST

Deepak Baij On Exit Poll: रायपुर। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिंजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ 3 दिसंबर का जिस दिन मतगणना की जाएगी। वहीं, पांचों राज्यों के चुनाव पूर्ण होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। महा EXIT POLL में दिखाए गए अलग-अलग आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा दोनों को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Read More: CG Exit Poll 2023: सीएम भूपेश बघेल की एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया.. कहा ‘3 तारीख को सब आंकड़े होंगे एक सामान’

एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा पार्टी के दिग्गज नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पीसीसी दीपक बैज का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, कि “दूसरे राज्यों के एग्जिट पोल अच्छे हैं। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी माहौल अच्छा है। तेलंगाना में हमें करीब 80 फीसदी सीटें मिलेंगी। वहीं, कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनाएगी।”

Read More: Madhya Pradesh Exit Poll 2023: ‘3 दिसंबर को मध्यप्रदेश में मनेगी दिवाली’, एग्जिट पोल की बढ़त से भाजपा में उत्साह, सर्वे से ज्यादा सीट लाने का दावा 

बात करें इन पांच में से छत्तीसगढ़ राज्य के पोल की तो अलग-अलग एजेंसी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के पक्ष में परिणाम दिखाएं है। एजेंसीज ने जहां भाजपा को अधिकतम 45 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करते हुए आकंड़े सामने रखे है तो कांग्रेस को भी 50 के करीब सीटों पर जीत की बात कही है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp