रायपुर: CM Vishnudev Sai reached the ministry छत्तीसगढ़ में विष्णु ‘राज’ का आगाज हो गया है। बुधवार को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पद और गोपनियता शपथ ली। साइंस कॉलेज मैदान में आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मख्यमंत्री को शपथ दिलाई। जिसके बाद सीएम विष्णुदेव साय मंत्रालय पहुंच गए है और अब मंत्रालय में कार्यभार भी ग्रहण करेंगे।
CM Vishnudev Sai reached the ministry कयास लगाया जा रहा है कि घोषणा पत्र के चार वादों को लेकर ऐलान कर सकते हैं। जिसमें 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी को लेकर ऐलान हो सकता है। वहीं भाजपा काल के बचे 2 साल का बोनस देने का भी ऐलान संभव है। महतारी वंदन योजना शुरू करने का भी ऐलान संभव है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना देने का भी ऐलान कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आज सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राष्ट्रीय नेता मौजूद रहे। आज पूरे प्रदेश में नए सीएम के शपथ पद जश्न का माहौल है।