रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है।अब सभी राजनीतिक पार्टियों अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। इसी बीच कल यानी 18 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपने 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें कई नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है। जहां एक ओर रायपुर ग्रामीण से सत्यानाराण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन बात करें रायपुर दक्षिण की तो कांग्रेस ने गौ सेवा के अध्यक्ष महतं राम सुंदर दास को बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ उतारा है।
जिसके बाद अब लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर महापौर एजाज ढेबर के समर्थकों ने मार्चा खोल दिया है। तो वहीं दूसरी ओर कन्हैया अग्रवाल का भी प्रदर्शन जारी है। इसके अलावा अब छत्तीसढ़ मुस्लिम समाज के पदाधिकारी का प्रदर्शन शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक और मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में तीन प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। कांग्रेस उनकी मान नहीं मानी तो कांग्रेस को मुस्लिम बॉयकाट करने की बात कही है। इसका उदाहरण उन्होंने बिहार बंगाल और उत्तर प्रदेश को बताया है। उनका कहना है कि 3 दिसंबर कांग्रेस नतीजा भुगतने को तैयार रहें।
Follow us on your favorite platform: