रायपुर: नमस्कार,छत्तीसगढ की बात में स्वागत है आपका…क्या भाजपा के पास चुनाव में सरकार के खिलाफ मुद्दा नहीं है, क्या उसे केंद्रीय ऐजेंसियों के द्वारा मुद्दे गढ कर दिए जा रहे हैं…ये सवाल क्यों उठा सबसे पहले इसी पर आते हैं, दरअसल चुनावी दौर में प्रदेश की सियासत में सबसे और अहम मुद्दे धान को लेकर फिर पर घमासान की स्थिति है, बीते दिनों प्रदेश के राइस मिलर्स से ED टीम की हुई पूछताछ के बाद, तथाकथित चावल घोटाले को लेकर जारी आंकड़े पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा को निशाने पर लिया है…बीजेपी ने भी पटलवार करते हुए…कांग्रेस को करप्शन की गारंटी के आरोप दोहराए हैं…कितनी सच्चाई है इन आंकड़ों में, क्या सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत ये कार्रवाई की गई है…खुलकर होगी इस पर बहस… देखें ये डिबेट