#CGKiBaat: चावल घोटाले को लेकर गरमाई चुनावी सियासत.. आंकड़ों पर उलझे भाजपा-कांग्रेस के नेता, देखें ये पूरी बहस | Chhattisgarh Ki Baat

#CGKiBaat: चावल घोटाले को लेकर गरमाई चुनावी सियासत.. आंकड़ों पर उलझे भाजपा-कांग्रेस के नेता, देखें ये पूरी बहस

दरअसल चुनावी दौर में प्रदेश की सियासत में सबसे और अहम मुद्दे धान को लेकर फिर पर घमासान की स्थिति है.

Edited By :   Modified Date:  October 26, 2023 / 12:09 AM IST, Published Date : October 26, 2023/12:09 am IST

रायपुर: नमस्कार,छत्तीसगढ की बात में स्वागत है आपका…क्या भाजपा के पास चुनाव में सरकार के खिलाफ मुद्दा नहीं है, क्या उसे केंद्रीय ऐजेंसियों के द्वारा मुद्दे गढ कर दिए जा रहे हैं…ये सवाल क्यों उठा सबसे पहले इसी पर आते हैं, दरअसल चुनावी दौर में प्रदेश की सियासत में सबसे और अहम मुद्दे धान को लेकर फिर पर घमासान की स्थिति है, बीते दिनों प्रदेश के राइस मिलर्स से ED टीम की हुई पूछताछ के बाद, तथाकथित चावल घोटाले को लेकर जारी आंकड़े पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा को निशाने पर लिया है…बीजेपी ने भी पटलवार करते हुए…कांग्रेस को करप्शन की गारंटी के आरोप दोहराए हैं…कितनी सच्चाई है इन आंकड़ों में, क्या सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत ये कार्रवाई की गई है…खुलकर होगी इस पर बहस… देखें ये डिबेट

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें