Chhattisgarh High Court judge voted with his family, said this

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने सपरिवार किया मतदान, कही ये बात

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय के. अग्रवाल ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2023 / 05:19 PM IST, Published Date : November 17, 2023/5:19 pm IST

रायपुर : CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया जारी अभी भी जारी है। प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा सीटों से लगातर मतदान के आंकड़े सामने आ रहे हैं। प्रदेश के बलरामपुर में 3 बजे तक 62.20 फीसदी, महासमुंद जिले में 03 बजे तक 62.18 फीसदी और मुंगेली जिले में लगभग 52 फीसदी मतदान हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश भर में कई दिग्गजों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और मतदान किया।

यह भी पढ़ें : Amit and Renu Jogi voted: जेसीसी (जे) सुप्रीमो अमित जोगी ने माँ रेणू जोगी के साथ किया यहाँ मतदान, की ये अपील

हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने किया मतदान

CG Assembly Election 2023 :  इसी बीच छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय के. अग्रवाल ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। बता दें कि, हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल परिवार समेत सीपत रोड साइंस कॉलेज में बने मतदान केंद्र पहुंचे और परिवार समेत मतदान किया। इस दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील भी की है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp