Reported By: Rajesh Raj
, Modified Date: November 5, 2023 / 08:19 PM IST, Published Date : November 5, 2023/7:35 pm ISTरिपोर्ट: राजेश राज, प्रिंसिपल कॉरेस्पॉंडेंट
रायपुर: Chhattisgarh Farmer will Get 0.5 Trillion rupees बधाई हो, अगले चंद महीने में छत्तीसगढ़ के किसानों के पास होगा 5,12,91,38,88,005 रुपये। गिन पाए क्या? नही…? ये रकम है, , 5 खरब, 12 अरब 91 करोड़, 38 लाख 88 हजार रुपये, हवा हवाई बात नहीं, हिसाब समझिए!
Chhattisgarh Farmer will Get 0.5 Trillion rupees इस साल छत्तीसगढ़ में 32, 43,334 लाख हेक्टेयर जमीन पर धान बोया गया है। एक हेक्टेयर में होता है 2.47 एकड़। यानी 80.14 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर धान की खेती हुई है।भूपेश बघेल सरकार ने घोषणा की है, एक एकड़ पर 20 किंटल धान खरीदेंगे। इस लिहाज से आदर्श खरीदी होगी 80.14 लाख गुणित 20 किंटल धान, यानी 16 करोड़ 02 लाख 85 हजार, 590 क्विंटल धान बिकने के लिए पहुंचेगी सरकारी मंडियों में । कांग्रेस ने घोषणा की है 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का। इस हिसाब से 160285590 में गुणा कर लीजिए 3200 रुपये से, तो हिसाब होता है 5, 12, 91, 38, 88, 005 रुपये। एक बार में शायद आप इसे गिन भी नहीं पाएंगे। लेकिन ये रकम है, 5 खरब, 12 अरब 91 करोड़, 38 लाख 88 हजार रुपये।
ये तो रहा कांग्रेस के वादे का हिसाब। भाजपा का वादा तो इससे भी एक कदम उपर है। उसका भी हिसाब जान लीजिए। भाजपा ने घोषणा की है, एक एकड़ के पीछे 21 क्विंटल धान खरीदेंगे कीमत देंगे 3100 रुपये। तो हिसाब ये रहा, धान का कुल रकबा है- 80.14 लाख एकड़, 21 क्विंटल के हिसाब से सरकारी मंडियों में धान बिकने पहुंचेगा 168299869.5 क्विंटल धान। भाजपा का रेट है 3100 रुपये प्रति क्विंटल। हिसाब हुआ 521729595455, यानी, 5 खरब, 21 अरब, 72 करोड़, 95 लाख 95 हजार 455 रुपये।
Read More; सचिन तेंदुलकर के पास हैं कौन-कौन सी कारों का कलेक्शन, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
इस हिसाब से किसानों के लिए भाजपा का दिया सौदा करीब 8 अरब रुपये ज्यादा फायदे का होगा। इस हिसाब पर केवल एक सवाल खड़ा किया जा सकता है। सारा धान किसान थोड़े बेच लेगा कुछ खाने को भी रखेगा ना। तो जनाब, 3200 रुपये प्रति किंटल की कीमत देश में तो क्या पूरी दुनिया में नहीं हैं। ऊपर से, राशन दुकान पर 35 किलो चावल आप फ्री दे ही रहे हैं। धान का सिर्फ 60 प्रतिशत हिस्सा ही चावल बनता है। इस लिहाज से बिना मिलिंग, ट्रांसपोर्टेशन कास्ट और व्यापारी, दुकानदार का मुनाफा जोड़े इस धान से बने चावल की कीमत होगी 53 रुपये से ज्यादा। मार्केट में आते आते कम से कम कीमत होगी 60 रुपये। 40 रुपये में तो फाइन क्वालिटी का चावल मिल जाता है। किसान तो पूरा का पूरा धान बेचकर बाजार से भी खरीद कर खा लें, तब भी फायदे में रहेंगे, तो कोई भी किसान नकदी की आस में धान अपने पास रखने से तो रहा।
Read More: Athiya Shetty के बारे में वो बातें जो आप भी नहीं जानते, देखें यहां..
सरकार ने वादा किया है एक एकड़ पर 20 किंटल खरीदने का तो किसान धान लेकर पहुचेंगे ही। तो बधाई हो छत्तीसगढ़ के किसानों, आपकी जेब में 5,12,91,38,88,005 रुपये बहुत जल्द पहुंचने वाले हैं।