रायपुर: Chhattisgarh Election Date 2023 विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की तारीख खत्म हो गई है। कल 294 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, आज निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
Chhattisgarh Election Date 2023 निर्वाचन आयोग की अधिूसचना के अनुसार दूसरे चरण के लिए मतदान 17 नवंबर को ही होगा। दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बता दें कि छठ पूजा को देखते हुए कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने निर्वाचन आयोग से मतदान की तिथि में बदलाव करने की मांग की थी, लेकिन चुनाव की तारीखों में बदलाव नहीं किया गया।
गौरतलब है कि प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में बचे हुए 70 सीटों के लिए मतदान होगा।