CG Vidhansabha Chunav News: 'टूट गई कांग्रेस में जय-वीरू की जोड़ी.. जय ने खुद को कर लिया है जिम्मेदारी से अलग'.. पढ़े पूर्व CM सियासी चुटकी | CG Vidhansabha Chunav News

CG Vidhansabha Chunav News: ‘टूट गई कांग्रेस में जय-वीरू की जोड़ी.. जय ने खुद को कर लिया है जिम्मेदारी से अलग’.. पढ़े पूर्व CM सियासी चुटकी

CG Vidhansabha Chunav News 'टूट गई कांग्रेस में जय-वीरू की जोड़ी.. जिसने लगाया हत्या का आरोप उसका ही टिकट कटा'.. पढ़े पूर्व CM सियासी चुटकी

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2023 / 05:21 PM IST
,
Published Date: October 19, 2023 5:21 pm IST

रायपुर: कांग्रेस की टिकट घोषित होने और उसके बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेसियों की चुटकी ले रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि टिकट जारी होने के बाद अंतर्विरोध खुल कर सामने आने लगा है। नाराजगी, इस्तीफा रूठना और मनाने का खेल चल है। जय वीरू की जोड़ी खंडित हो चुकी हैं जय ने जनघोषणा पत्र में अपने आपको अलग करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने विश्वास तोड़ा इसलिए टीएस बाबा ने समिति में नही रहने का फैसला लिया है।

CG BJP Bilaspur Assembly News: बिलासपुर में गिरा BJP का पहला विकेट.. टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद की बेटी ने थामा JCC का दामन

कांग्रेस में परिवारवाद

बृहस्पति सिंह की टिकट कटने के पर रमन सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्या का आरोप लगाया उसी का टिकट कट गया है। रायपुर ग्रामीण से विधायक के बेटे को टिकट दिए जाने पर रमन सिंह ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा परिवारवाद कांग्रेस में है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी के बाद प्रियंका उसके बाद उनका बच्चा राजनीति करेगा, शीर्ष पद पर रहेगा । परिवारवाद की राजनीति का जनक कांग्रेस है, ये सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

List of star campaigners for Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल

नहीं कोई बड़ा चेहरा

कांग्रेस नामांकन के लिए किसी बड़े चेहरे को नही बुला रही है पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास नामांकन के लिए कोई बड़ा फेस नही है,राहुल गांधी सोनिया गांधी को बुला ले, इनके अलावा किसी नेता की गिनती होती नही, न इनकी पार्टी में कोई नेता है। अमित शाह के बयान को लेकर उठ रहे विवाद पर कहा कि अमित शाह ने ये कई बार कहा है। कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार में कीर्तिमान स्थापित किया हैं, भ्रष्टाचार करने में कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसा भ्रष्टाचार पूरे राजनीति जीवन में और हिंदुस्तान में नही देखा हूं।]

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers