Home » Chhattisgarh-assembly-elections
» CG Griha Laxmi Yojana Political parties came face to face on Grihalakshmi Yojana.. BJP told Congress's nervousness
CG Griha Laxmi Yojana: गृहलक्ष्मी योजना पर आमने-सामने आये राजनीतिक दल.. भाजपा ने कहा ‘ये कांग्रेस की बौखलाहट है’
भाजपा सांसद और पाटन से उम्मीदवार विजय बघेल ने कहा है कांग्रेस पार्टी भाजपा की महतारी वंदन योजना से बौखला गई है। उनकी बौखलाहट का नतीजा है कि सीएम इस तरह की घोषणाएं कर रहे है।
Edited By :
satya prakashModified Date:
November 12, 2023 / 05:12 PM IST,
Published Date :
November 12, 2023/5:10 pm IST
रायपुर: आज दुनिया और देशभर में हर्षोल्लास के साथ दीवाली मनाई जा रही है। बात करें छत्तीसगढ़ कि तो यहाँ इस बार की दिवाली ख़ास होने साथ चुनावी भी है। जाहिर है ऐसे में मतदाताओं को रिझाने में सियासी दल पीछे भी नहीं है। इसी बीच प्रदेश की महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार लौटने पर महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना ‘गृहलक्ष्मी’ योजना की शुरुआत करने की बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि योजना के अंतर्गत प्रदेशभर की महिलाओं को प्रतिवर्ष 15 हजार रुपये दिए जायेंगे।
जाहिर है घोषणा पत्र से इतर हुए इस ऐलान पर सियासत भी शुरू हो गया है। कांग्रेस जहां इस नए घोषणा से उत्साहित है तो वही भाजपा इसे कांग्रेस की बौखलाहट बता रही है।
भाजपा सांसद और पाटन से उम्मीदवार विजय बघेल ने कहा है कांग्रेस पार्टी भाजपा की महतारी वंदन योजना से बौखला गई है। उनकी बौखलाहट का नतीजा है कि सीएम इस तरह की घोषणाएं कर रहे है।