रायपुर: अलग-अलग न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसीज ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर परिणाम पूर्व एक्जिट पोल जारी कर दिए है। बात करें इन पांच में से छत्तीसगढ़ राज्य के पोल की तो अलग-अलग एजेंसी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के पक्ष में परिणाम दिखाएँ है। एजेंसीज ने जहाँ भाजपा को अधिकतम 45 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करते हुए आकंड़े सामने रखे है तो कांग्रेस को भी 50 के करीब सीटों पर जीत की बात कही है। ऐसे में देखा जाएँ तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता के करीब पहुँचती नजर आ रही है।
वही इन सबके बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनसे एक्जिट पोल पर बात करते हुए कई सवाल पूछे है। टीएस सिंहदेव ने उम्मी जताई है कि इस बार कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 60 के करीब सीटें हासिल होंगी। उन्होंने कहा कि बस्तर में भाजपा को 10 सीट मिलना संभव नहीं है। चार सीटें कांग्रेस स्पष्ट रूप से जीत रही थी, 8 में उनकी प्रतिस्पर्धा थी जबकि दो ही सीटों पर पार्टी कमजोर थी। देखें पूरी बातचीत
#WATCH | Raipur: On exit polls, Chhattisgarh Dy CM & Congress leader T S Singh Deo says, “It is a matter of satisfaction that projections are showing Congress ahead and I believe Congress will get around 60 seats…The decision on CM will be taken by the Congress high command.… pic.twitter.com/yOLPtCu1NB
— ANI (@ANI) November 30, 2023
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें