रायपुर : प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। यही वजह है कि वह अब भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार और मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुखर हो चुकी है। (CG Congress Aarop Patra PDF Download) प्रदेश कांग्रेस ने आज इसी कड़ी में आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुये भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया। कांग्रेस ने इस आरोप पत्र को भाजपा का काला चिट्ठा का नाम दिया है।
इस करोड़पति एक्टर ने की अपनी भाभी से शादी, तो मचा था बवाल, जानें
कांग्रेस ने इस आरोप पत्र के जरिये पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए सरकार की नाकामियों को सामने रखा है। वही केंद्र सरकार की नाकामियों का जिक्र भी इस काले चिट्ठे में किया गया है। इससे पहले दीपक बैज ने राजीव भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस किया और अपने इरादे जाहिर किये। कांग्रेस ने इस पत्र में मोदी सरकार की वादाखिलाफी, और डॉ रमन सिंह की सरकार के दौर में सामने आई नाकामियों का जिक्र किया है।
कांग्रेस ने आरोप पत्र के माध्यम से क्रेन्द्र की मोदी सरकार से 85 सवाल भी पूछे है। इनमे अच्छे दिन कब आएंगे? 15 लाख रुपये खातों में कब डाले जायेंगे? महंगाई और डीजल पेट्रोल के दाम कब कम होंगे शामिल है? इस तरह से कांग्रेस ने भाजपा की सरकार को जनमोर्चे पर नाकाम बताया है। आप भी पढ़े…
LIVE: प्रदेश प्रभारी @kumari_selja जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता(राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/P4hQaM8EdX
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 1, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें