रायपुर: बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक के बाद एक हो रही हत्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज फिर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला। उन्होंने चुनाव और प्रथम चरण की वोटिंग में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की। इस बारे में डेलिगेशन ने मीडिया से भी बात की है।
सांसद सुनील सोनी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कल पहले चरण का चुनाव है, तीन दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के उपाध्यक्ष की हत्या कर दी है। अब तक भाजपा के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है। नक्सली ऐलान कर रहे है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा। सभी निडर हो कर मतदान कर सकें इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। सभी दल के लोग मिलकर मतदाता को लेकर आ सकें ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।
उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सरकार तो आती है जाती है, आप भविष्यवक्ता नहीं हो, आने वाले समय में भाजपा की सरकार बन रही है। वर्दी पहनी है तो ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें नहीं तो आने वाला समय अच्छा नहीं होगा।