CG AAP Result 2023: प्रदेश में नहीं गली केजरीवाल की दाल.. सभी 57सीटों पर जमानत ज़ब्त करा बैठे उम्मीदवार, देखें किन सीटों से थे मैदान में | CG AAP Result 2023

CG AAP Result 2023: प्रदेश में नहीं गली केजरीवाल की दाल.. सभी 57सीटों पर जमानत ज़ब्त करा बैठे उम्मीदवार, देखें किन सीटों से थे मैदान में

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2023 / 08:28 PM IST
,
Published Date: December 5, 2023 8:28 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके है। बात करें परिणामों की तो 3 राज्यों छग, एमपी और राजस्थान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। वही तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। मिजोरम में भी मतगणना पूरी कर ली गई जहाँ जेपीएम को बहुमत हासिल हुआ है। इस तरह भाजपा ने प्रमुख राज्यों को हथियाने में कामयाबी पाई है। वही कांग्रेस के हाथ से भी हिंदी पट्टी के दो राज्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सत्ता गंवानी पड़ी।

Tamradhwaj Sahu News: ताम्रध्वज ने कहा था “रमन क्या मोदी भी मेरी सीट से चुनाव लड़े तो हार जाएँ’.. अब जमकर वायरल हो रहा पूर्व गृहमंत्री का ये Video

बात छत्तीसगढ़ की ही करें तो यह कांग्रेस को करारा झटका लगा है जिससे उनके नेता उबर नहीं पा रहे है। कांग्रेस के नेताओं को भी ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। यहाँ पार्टी ने चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान 75 पार का नारा बुलंद किया था तो इस दावे के उलट उनकी सीट आधी ही रह गई। पिछली बार उन्हें 68 सीटें हसिल हुई थी जो कि इस बार महज 35 सीटों पर सिमटकर रह गई।

लेकिन इसके अलावा छत्तीसगढ़ में तीसरे ताकत के तौर पर आम आदमी पार्टी भी मैदान में थी। 2018 में उन्होंने 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि इस बार आम आदमी पार्टी के 57 उम्मीदवर मैदान में थे। चौंकाने वाले रिजल्ट में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की करारी हुई है। इतना ही नहीं बल्कि कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सका। इस तरह भगवा आंधी में ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि अरविन्द केजरीवाल की पार्टी भी धराशाई हो गई।

Telangana New CM: फाइनल हुआ CM का नाम.. इस युवा विधायक को मिली कमान, 7 को लेंगे शपथ

की थी दो बड़ी रैलियां

बता दे कि आप के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने साथी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत के मान के साथ छत्तीसगढ़ में दो बड़ी रैलियां की थी। इनमें पहली रैली राजधानी रायपुर जबकि दूसरी रैली बिलासपुर में हुई थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बदलाव का दम्भ भरते हुए अपनी दस गारंटी भी जारी की थी। हालाँकि प्रदेश की जनता ने केजरीवाल की 10 गारंटी के बजाये मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास व्यक्त किया है।

देखें कहाँ-कहाँ थे उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 90 में से 57 पर उम्मीदवार खड़े किये थे। इनमें कोरबा से विशाल केलकर, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा और बिलासपुर से डॉ. उज्ज्वला कराड़े बड़े नाम थे। हालाँकि कोई भी प्रत्याशी जीत तो दूर दूसरे पायदान पर भी नहीं रहा। देखें नाम

विधानसभा क्रमांक विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम

88 दंतेवाड़ा- बालू राम भवानी
84 नारायणपुर- नरेंद्र कुमार नाग
33 अकलतरा- आनंद प्रकाश मिर्री
80 भानुप्रतापपुर- कोमल हुपेंडी
21 कोरबा- विशाल केलकर
54 राजिम- तेजराम विद्रोही
14 पत्थलगांव- राजाराम लकड़ा
72 कवर्धा- खडगराज सिंह
5 भटगांव- सुरेंद्र गुप्ता
13 कुनकुरी- लेओस मिंज
6 प्रतापपुर- राजा राम श्याम
17 सारंगढ़- देव प्रसाद कोशले
18 खरसिया- विजय जयसवाल
25 कोटा- पंकज जेम्स
29 बिल्हा- जसबीर सिंह
30 बिलासपुर- डॉ. उज्ज्वला कराड़े
32 मस्तूरी- धरम दास भार्गव
48 रायपुर- ग्रामीण तरूण वैध
49 रायपुर- पश्चिम नंदन सिंह
79 अंतागढ़- संतराम सलाम
82 केशकाल- जुगलकिशोर बोध
61 गुंडरदेही- जशवंत सिन्हा
63 दुर्ग ग्रामीण- संजीत विश्वकर्मा
71 पंडरिया- चमेली कुर्रे
85 बस्तर- जगमोहन बघेल
86 जगदलपुर- नरेंद्र भवानी
87 चित्रकोट- बोमाडा राम मंडावी
26 लोरमी- मनभजन टंडन
27 मुंगेली- दीपक पात्रे
37 जैजैपुर- दुर्गालाल केवट
44 कसडोल- लेखराम साहू
3 बैकुंठपुर- आकाश जशवाल
22 कटघोरा- चंद्रकांत डिकसेना
7 रामानुजगंज- नीलम ठाकुर
24 मरवाही- भावेश वरकड़े
31 बेलतरा- राकेश यादव
35 सक्ती- अनुभव तिवारी
38 पामगढ़- संयमलाल बंजारे
42 महासमुंद- संजय यादव
43 बिलाईगढ़- दादूराम प्रेमी
51 रायपुर- दक्षिण विजय झा
59 संजारी- बालोद चौवेन्द्र साहू
62 पाटन- अमित हिरमानी
68 साजा- वीर वर्मा
69 बेमेतरा- प्रमोद साहू
50 रायपुर उत्तर- विजय गुरुबक्षणि
52 आरंग- परमानंद जांगड़े
55 बिन्द्रानवागढ़- भागीरथ मांझी
16 रायगढ़- गोपाल बापूड़िया
41 खल्लारी- नीलम ध्रुव
45 बलौदा- बाजार संतोष यदु
11 सीतापुर- मुन्ना टोप्पो
9 लुंड्रा- अलेक्जेंडर
12 जशपुर- प्रकाश टोप्पो
34 जांजगीर-चाम्पा- परमेश्वर प्रसाद
23 पाली-तानाखार- सोबाराम सिंह
8 सामरी- देव गणेश टेकाम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें