दुर्ग: दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए प्रदेश भर में नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इन नाम-निर्देशन पत्रों के स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वही आखिर में उम्मीदवारों को नाम वापसी का मौक़ा दिया जाएगा। फिलहाल चुनाव आयोग ने कुल जमा नाम्नकं से जुड़े आंकड़े साझा किये है। आयोग ने ख़ारिज नाम निर्देशन पत्रों की भी जानकारी दी है।
बतया गया है कि दूसरे चरण के चुनाव में 1219 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। वही निर्वाचन कार्यालयों ने 139 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज भी किये है। खारिज हुए पत्रों में तकनिकी खामिया पाई गई थी। इसके बाद आयोग की तरफ से स्क्रूटनी और सुनवाई प्रक्रिया जारी है।
Onion Price: रायपुर में इस जगह 25 रुपए किलो में बिक रही प्याज, आप भी उठा सकते हैं लाभ
बताया गया है कि आचार संहिता उल्लंघन के 952 मामले आयोग के सामने पहुंचे है, वही 309 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने उनका निबटारा किया है जबकि बाकी शिकायतों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह फ्री बीज सामान और शराब पर भी आयोग की तरफ से सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अब तक 39.53 करोड़ के सामान जब्त किये जा चुके है।