Sitapur Assembly Election: मंत्री अमरजीत भगत की विधानसभा सीतापुर में हो रही बंपर वोटिंग, 90 % मतदान होने की संभावना |

Sitapur Assembly Election: मंत्री अमरजीत भगत की विधानसभा सीतापुर में हो रही बंपर वोटिंग, 90 % मतदान होने की संभावना

Sitapur Assembly Election 2023: पिछले बार की विधानसभा चुनाव के अपेक्षा इस बार काफी संख्या में लोग लोकतंत्र के महापर्व को मनाने अपने-अपने पोलिंग बूथ केंद्र में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2023 / 03:49 PM IST, Published Date : November 17, 2023/3:48 pm IST

Sitapur Assembly Election 2023: अंबिकापुर। प्रदेश में 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है ऐसे में 1 बजे की स्थिति में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 45 से 50 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी है। लोग कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। पिछले बार की विधानसभा चुनाव के अपेक्षा इस बार काफी संख्या में लोग लोकतंत्र के महापर्व को मनाने अपने-अपने पोलिंग बूथ केंद्र में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम भी लगातार जिले के मतदान केन्द्रों की स्थिति जानने निकली हुई है।

read more: Agar Malwa Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने पत्नी सहित डाला वोट, एमपी में कांग्रेस की सरकार बनाने का किया दावा

इसी कड़ी में जिला पंचायत के सीईओ मैनपाट के दौरे पर हैं, जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आज सुबह से दौरा करने के उपरांत प्राप्त हुआ है कि जितने भी बूथ हैं वहां लोगों में पर्याप्त उत्साह है और लोग सुबह से ही लाइन लगाकर अपने मतदान करने का इंतजार कर रहे थे और लगभग 1:00 बजे तक 45—50% वोटिंग हो चुकी है जिससे पता चलता है लोगों में कितना उत्साह है पिछले विधानसभा में जैसे आपको पता है जिले का मतदान परिषद 82% था और इस बार हमने संगवारी मतदान दलों में और सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

read more: ई-कॉमर्स उद्योग की निर्यात के लिये माल भंडार आधारित मॉडल में एफडीआई की मांग

उन्होंने बताया कि उनके लिए स्पेशल छांव की व्यवस्था की गई है पीने के पानी की व्यवस्था गई है, अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है, इलेक्शन कमीशन ऑफ आयोग के निर्देशक पालन करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है तो लोगो में उत्साह देखते हुए 90 % मतदान होने की संभावना है और जिले में सभी केन्द्रों में शांति पूर्ण मतदान चल रहा है साथ सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर सभी केन्द्रों में प्रयाप्त बल तैनात है।

read more: CG Lormi Assembly Election: पीछे छूटी दलगत सियासत.. साथ आएं उम्मीदवार, कांग्रेस-भाजपा-जकाँछ प्रत्याशियों की देखें साथ तस्वीरें