CG Vidhan Sabha 2023 कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में धोखा खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर फूक फूक कर कदम रख रही है। भाजपा इस बार किसी भी ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं देना चाहती, जिसके खिलाफ कोई आपराधिक केस हो। हाल में पामगढ़ विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार महिला के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज होने की पुष्टि हुई तो पार्टी ने उन्हें किनारे कर दिया। 21 टिकटों की पहली सूची तैयार करते हुए भी ये ध्यान रखा गया और आगे भी किसी भी मामले के FIR दर्ज वाले दावेदारों को टिकट की रेस से दूर रखा जा रहा है।
हम आपको बता दें कि 2022 में हुए भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ दुष्कर्म का एक पुराना मामला सामने आया था । इस वजह से भारतीय जनता पार्टी की चुनाव में काफी फजीयत हुई थी । यही वजह है कि इस बार हर उसे नेता को टिकट के दावेदारी से दूर रखा है जिसके खिलाफ थाने में किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज है। भाजपा के इस फैसले पर कांग्रेस उसके पुराने जख्म कुरेदते हुए तंज कस रही है।
Follow us on your favorite platform: